राजस्थान: टोंक में बाइक रैली के दौरान भड़की हिंसा, लगाई गई धारा 144

उपद्रवियों ने सबीलशाह की चौकी में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. हालात को नियंत्रण में करने के लिए एसपी योगेश दाधीच, एएसपी अवनीश कुमार शर्मा ने भी मोर्चा संभाला.पथराव में एएसपी शर्मा को हल्की चोट लगी है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

आदित्य बिड़वई

  • टोंक ,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

राजस्थान के टोंक में आगजनी और दुकानों में तोड़फोड़ के बाद धारा 144 लगाई गई है. बताया जा रहा है कि नववर्ष के मौके पर रविवार शाम को टोंक में वाहन रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इससे हिंसा भड़क उठी.

कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ आगजनी भी की गई. फिलहाल टोंक के काफला बाजार, बड़ा कुआं, कचहरी क्षेत्र, नोशेमियां का पुल, सबीलशाह की चौकी क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है. बाजार भी बंद हो गए हैं.

Advertisement

उपद्रवियों ने सबीलशाह की चौकी में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. हालात को नियंत्रण में करने के लिए एसपी योगेश दाधीच, एएसपी अवनीश कुमार शर्मा ने भी मोर्चा संभाला.पथराव में एएसपी शर्मा को हल्की चोट लगी है.  

तनाव बढ़ता देख रात करीब 8:30 बजे शहर में धारा 144 लगा दी गई. तीन पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. कलेक्टर सुबेसिंह यादव भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

इस बारे में टोंक एसपी योगेश दाधीच ने बताया कि, " नववर्ष के मौके पर रैली घंटाघर होते हुए बड़ा कुआं क्षेत्र से गुजर रही थी. तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे अफरा-तफरा मच गई. कुछ लोगों को चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल आरएसी आदि को तैनात कर दिया है. स्थिति नियंत्रण में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement