मानवेंद्र के गांव पहुंची वसुंधरा, मंदिर में ट्रस्ट ने नहीं किया स्वागत

वसुंधरा राजे मानवेंद्र सिंह के गांव जसोल पहुंचीं. राजनीतिक संदेश देने के लिए जसवंत सिंह परिवार की कुलदेवी रानी भटियाणी मां के मंदिर में पूजा अर्चना की.

Advertisement
जसोल पहुंचीं वसुंधरा राजे जसोल पहुंचीं वसुंधरा राजे

शरत कुमार / अजीत तिवारी

  • जयपुर,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने विरोधियों को सीधी टक्कर देने के लिए जानी जाती हैं. जसवंत सिंह के पुत्र बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तो शनिवार को उन्हें चुनौती देने के लिए वसुंधरा राजे उनके गांव बाड़मेर के जसोल जा पहुंची.

वसुंधरा राजे ने इस मौके पर जसवंत सिंह परिवार की कुलदेवी जसोल माजीसा राणी भटियाणी के मंदिर में पूजा अर्चना भी की. भले ही विरोधी या समर्थक वसुंधरा राजे के इस कदम का दाद दे रहे हों लेकिन इस बार जसोल में वसुंधरा राजे के लिए माहौल बदला-बदला सा था.

Advertisement

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 15 मिनट तक वहां मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा भी की लेकिन मंदिर का कोई भी ट्रस्टी वसुंधरा के स्वागत के लिए नहीं आया. पिछली बार वसुंधरा राजे जब बाड़मेर रिफाइनरी के शिलान्यास के मौके पर यहां पर मंदिर में आई थीं तो ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया था और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी लेकिन इस बार कुछ एक बीजेपी कार्यकर्ता और विधायक ही स्वागत के लिए पहुंचे.

इसके बाद वसुंधरा राजे बाड़मेर के ही नोकड़ा स्थित जैन मंदिर गई और राजपुरोहितों के मंदिर आसोतरा भी गईं. जसोल के उलट इन दोनों जगहों पर वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया. जिस तरह से वसुंधरा राजे ने अचानक से बाड़मेर के तीन मंदिरों का दौरा किया है उसे राजनीतिक हलके में वसुंधरा राजे की तरफ से दिया गया एक संदेश माना जा रहा है कि वह मानवेंद्र के पाला बदल लेने से घबराई हुई नहीं हैं.

Advertisement

वसुंधरा राजे पिछले कई दिनों से लगातार राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मंदिरों का दर्शन कर रही हैं. आज से 3 दिन तक जयपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में टिकट वितरण को लेकर वसुंधरा राजे रायशुमारी कर रही हैं. 21 ,22 और 23 अक्टूबर को जयपुर और उसके आसपास के जिलों की विधानसभा के टिकट बंटवारा की रायशुमारी यहां होटल में की जाएगी. उससे पहले वसुंधरा राजे अचानक सुबह आज जसवंत सिंह के गांव पहुंच गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement