साढ़े चार साल तक कहां गायब थे विपक्ष के नेता: वसुंधरा

राजस्थान में इस साल चुनाव होने हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेशव्यापी राजस्थान गौरव यात्रा निकाल कर रही हैं. वसुंधरा राजे ने इंडिया टुडे वुमेन समिट में भरोसा जताया कि उनकी सत्ता में वापसी होगी. राजे ने भविष्य की रूपरेखा भी बताई.

Advertisement
सचिन पायलट-अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सचिन पायलट-अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे

जावेद अख़्तर

  • जयपुर/नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की महिलाएं शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की और इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के संबंध में उन्होंने सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ इंटरव्यू के दौरान वसुंधरा राजे ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्षी नेताओं पर टिप्पणी भी कीं. उनसे जब विपक्ष के बार में सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि किसी दूसरे के बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि साढ़े चार तक ये लोग कहां गायब थे.

वसुंधरा ने आगे बताया कि मेरे पहले कार्यकाल में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मेरे सामने बैठा करते थे, लेकिन उन्होंने एक शब्द किसान के बारे में नहीं बोला, एक शब्द महिला के बारे में नहीं बोला. ऐसा ही दूसरे कार्यकाल में भी हुआ. उन्होंने आगे कहा कि ये लोग (विपक्षी नेता) दो-तीन महीने पहले आकर हमारे बारे में बात कर रहे हैं तो इन पर क्या टिप्पणी की जाए.  

Advertisement

इसके बाद राहुल कंवल ने जब वसुंधरा राजे से यह पूछा कि वो कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से किसे अपने लिए खतरा मानती हैं, तो उन्होंने इस पर एक किस्सा सुनाकर सवाल टाल दिया. हालांकि, विपक्ष पर अपने पूरे जवाब में वसुंधरा राजे ने एक बार भी सचिन पायलट का नाम नहीं लिया, उन्होंने सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ही बात की.  

वहीं, इससे पहले इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के तीसरे सत्र चैंपियन मॉम- गिल्ट ओवर गिल्ट में डिस्कस थोवर कृष्णा पूनिया ने शिरकत की. कृष्णा पूनिया ने कहा कि लंबाई के चलते उन्हें बैक प्रॉब्लम हुई और डॉक्टर ने स्पोर्ट्स छोड़ने के लिए कहा. लेकिन एक सही कोच की मदद से उन्होंने नामुमकिन कर दिखाया.

कृष्णा ने कहा कि सभी एथलीट फाइनल लैप के लिए जी तोड़ मेहमत करते हैं. लेकिन यह काम एक झटके में नहीं होता, इसके लिए एक-एक सीढ़ी चढ़ना पड़ता है. कृष्णा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है  कि जबतक किसी खेल में कोई खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर नहीं आता तबतक उसे सरकार की तरफ से कोई फंड या मदद नहीं मिलती है.

सत्र कमिंग ऑफ ऐज- वेन ग्रे इज गुड के अहम सत्र में एक्ट्रेस रत्ना शाह पाठक ने शिरकत की. रत्ना शाह ने बॉलीवुड और टेलीवीजन की दुनिया के बारे में अपनी बात रखी. रत्ना शाह ने कहा कि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए रिहर्सल बहुत जरूरी है. उन्होंने स्कूल का किस्सा सुनाते हुए बताया कि वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ आठवीं क्लास में गणित के पेपर में नकल करती पकड़ी गईं थी.

Advertisement

वहीं, एक्ट्रेस यामी गौतम ने आईएएस बनने के सपने से एक स्टार बॉलीवुड हिरोइन बनने की यात्रा के बारे में बताया. यामी ने कहा कि वह बचपन से कई बॉलीवुड गानों पर डांस करती थीं, लेकिन उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने का नहीं सोचा था. यामी ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के साथ बुरी बर्ताव होने के बारे में सुना है, लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement