Rajasthan: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

Rajasthan के सीकर जिले में करंट लगने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये मजदूर लिफ्टिंग मशीन को ढकेल कर आगे ले जा रहे थे तभी मशीन हाई टेंशन लाइन से टच हो गई और ये हादसा हो गया.

Advertisement
करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत

aajtak.in

  • सीकर,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • सीकर में हाईटेंशन लाइन से टच हुई थी मशीन
  • इलाज के दौरान दो मजदूरों ने तोड़ा दम

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के श्री माधोपुर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. हाई टेंशन लाइन का करंट लगने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. इन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हुई. कुछ अन्य मजदूर, जो करंट लगने से झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.    

श्री माधोपुर इलाके के दिवराला की डुगंजीवाली में रामगोपाल यादव की जमीन में गोदाम निर्माण का काम चल रहा था. मजदूर लिफ्टिंग मशीन से गारा बना कर फर्श डाल रहे थे. इसी दौरान तीन मजदूर इस मशीन को आगे लेकर जा रहे थे कि तभी मशीन ऊपर से गुजर रहे 11 हजार किलोवॉल्ट (केवी) की हाई टेंशन लाइन से टच हो गई.

Advertisement

जिससे मशीन में करंट दौड़ गया.और  मजदूर इसकी चपेट में आ गए. उन्हें मशीन से चिपका देख बाकी मजदूरों भी उनको बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गए. थोड़ी ही देर में मौके पर चीख पुकार मच गई.

आसपास के लोगों ने लाठियों से मजदूरों को छुड़वाया. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अजीतगढ़ के गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी  हालत को देख गीतांजलि अस्पताल ने इन सभी मजदूरों को इलाज के  लिए चोमू के लिए रेफर दिया. जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल बाकी मजदूरों का इलाज जारी है. 

हादसे की सूचना के बाद मौके पर नीमका थाना एएसपी रतनलाल भार्गव, अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद पहुंच गए.

Advertisement

वहीं, मामले पर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि मेन रोड पर काम चल रहा था. सूचना मिली थी कि करंट की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं. ठेकेदार से बात करने पता चला कि दो लोगों को मौत हुई है. बाकी मजदूरों को इलाज के लिए बराला हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

(सुशील जोशी की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement