किन्नर ने पुलिस वालों पर लगाया थाने में रेप का आरोप

राजस्थान के अजमेर जिले में एक किन्नर ने पुलिस कर्मियों पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. घटना दरगाह पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस वालों पर नगदी छीनने का आरोप भी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 11 जून 2014,
  • अपडेटेड 6:03 AM IST

राजस्थान के अजमेर जिले में एक किन्नर ने पुलिस कर्मियों पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. घटना दरगाह पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस वालों पर नगदी छीनने का आरोप भी है.

अजमेर पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि किन्नर की रिपोर्ट पर दरगाह थानाधिकारी विजय सिंह पर नगदी छीनने और सहायक उपनिरीक्षक और पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ थाने में रेप करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार को एक किन्नर ने हिरासत की अवधि में थानाधिकारी विजय सिंह पर 40000 रुपये नगद छीनने और भंवर सिंह सहित दो पुलिस कर्मी और एक सहायक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, 4 जून को आठ किन्नर दो ऑटो रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे. कांस्टेबल भंवर सिंह ने इन्हें रोका तो किन्नरों ने कथित रूप से कांस्टेबल के साथ मारपीट की. पुलिस ने कांस्टेबल की रिपोर्ट पर आठों किन्नरों को घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किन्नरों को अगले दिन संबंधित अदालत में पेश किया गया, अदालत ने आठों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाद में अदालत ने उन्हें 9 जून को जमानत पर छोड दिया. उन्होंने बताया कि किन्नर का मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया है और उसे गुरुवार को फिर बुलाया गया है. सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, पुलिस थाने में ऐसी कोई घटना घटित नही हुई हैं. गत 4 जून की रात को थाने में पांच महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं. हालाकि मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement