राजस्थानः दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज का निधन, कोरोना संक्रमित थे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामबाग पैलेस के निदेशक और दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज का बुधवार शाम को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement
पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज (फाइल फोटो) पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • कोरोना संक्रमित थे महाराज पृथ्वीराज
  • एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • राजस्थान में पर्यटन के लिए किया काम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामबाग पैलेस के निदेशक और दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज का बुधवार शाम को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 

पृथ्वीराज जयपुर के दिवंगत महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और महारानी किशोर कंवर के पुत्र थे. महाराज पृथ्वीराज ने राजस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके प्रयासों के कारण ही रामबाग पैलेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक बन सका.

Advertisement

एक तेजस्वी उद्यमी और समर्पित पेशेवर के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. उनके परिवार में पुत्र राजकुमार विजित सिंह हैं जो उनकी विरासत संभालेंगे. 

दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज (फाइल फोटो)

राजस्थान में कोरोना संकट

बता दें कि राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,990 नए केस मिले हैं जबकि संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई. राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में 3,235 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,400 हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक 2,43,340 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 26,710 है. राजस्थान में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 2,350 की मौत हो चुकी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement