बीकानेर में भारत-PAK सीमा पर संदिग्ध यंत्र मिलने से सनसनी

राजस्थान के भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक अजीबो-गरीब यन्त्र मिलने से खलबली मच गई है, यह यंत्र को फुलासर गांव के करीब मिला है.

Advertisement
इलाके के लोगों में हड़कंप इलाके के लोगों में हड़कंप

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

राजस्थान के भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक अजीबो-गरीब यन्त्र मिलने से खलबली मच गई है, यह यंत्र को फुलासर गांव के करीब मिला है. बड़ा सवाल ये है कि बॉर्डर इलाके में अलर्ट के बावजूद कैसे ये यंत्र यहां तक पहुंचा. उपकरण को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये यंत्र गुब्बारे में लगा हुआ था और बॉर्डर इलाके में जाकर गिरा. इसके बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना देकर यंत्र को अपने कब्जे में लिया. इससे पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर से जासूसी के लिए कभी गुब्बारे तो कभी बाज की मदद लेने के मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

वहीं बीकानेर के बज्जू थाना के थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा का कहना है कि ये सीमावर्ती इलाके में मिला था, हम सैन्य और वायु सेना से सैन्य अधिकारियो से पता करने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement