जयपुर आर्ट समिट में सेमी-न्यूड तस्वीर पर बवाल, कार्यकर्ताओं ने की पेंटर की पिटाई

जयपुर में चल रहे आर्ट समिट में गुरुवार को एक झुंड ने तोड़फोड़ की और एक पेंटर की पिटाई कर दी. इसके अलावा वो वहां से एक पेटिंग भी अपने साथ ले गए.

Advertisement
कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन में जमा करा दी थी पेंटिंग्स कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन में जमा करा दी थी पेंटिंग्स

मोनिका शर्मा

  • जयपुर,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

जयपुर में चल रहे आर्ट समिट में गुरुवार को एक झुंड ने तोड़फोड़ की और एक पेंटर की पिटाई कर दी. इसके अलावा वो वहां से एक पेटिंग भी अपने साथ ले गए.

माना जा रहा है कि समिट ने सेमी न्यूड तस्वीरों की प्रदर्शनी पर विरोध जताने के लिए कार्यकर्ता पेंटिंग ले गए. अपराधियों की पहचान हो गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

लाल शक्ति के थे कार्यकर्ता
समिट में तोड़फोड़ मचाने वाले लाल शक्ति के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं, जिसके 90 फीसदी सदस्य महिलाएं हैं. ये सभी कार्यकर्ता रविंद्र मंच पहुंचे जहां ये हाई प्रोफाइल प्रदर्शनी चल रही है. यहां इनकी झड़प कलाकारों के साथ हो गई. लाल शक्ति की हेमलता शर्मा ने कहा, 'हम चाहते थे कि कलाकार वहां से विवादित तस्वीरें हटा लें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. महिलाओं को गलत तरह से पेश करने को लेकर हमारी कलाकारों के साथ कुछ समय तक बहस हुई और आखिरकार हमने पेंटिंग्स को पास के लाल कोठी पुलिस स्टेशन में दे दिया.'

बताया अभिव्यक्ति की आजादी पर चोट
जयपुर आर्ट समिट के संस्थापक शैलेंद्र भट्ट ने कहा, 'ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. कोई कैसे फैसला ले सकता है और आदेश दे सकता है? किसी भी चीज को सही या गलत बताने से पहले आपको कला की समझ होनी चाहिए.' शैलेंद्र ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर पेंटिंग्स को वापस ले लिया है.

Advertisement

विदेशी कलाकारों के सामने बिगड़ी छवि
शैलेंद्र भट्ट ने कहा कि इस हरकत से समिट की छवि खराब हुई है. उन्होंने कहा, 'समिट में आए विदेशी कलाकारों के सामने इसकी क्या छवि बनेगी?' जयपुर आर्ट समिट 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 25 देशों के करीब 500 कलाकारों ने हिस्सा लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement