सचिन पायलट का ऐलान- कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे राजस्थान में खड़ा करेंगे आंदोलन

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद एक बार फिर से राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पंचायत में जुट गए हैं. सचिन पायलट ने जयपुर के चाकसू में अब तक की सबसे बड़ी किसान पंचायत बुलाई. इस पंचायत में उन्होंने पूरे राजस्थान में कृषि बिल के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने का ऐलान किया है. 

Advertisement
किसान बिल के खिलाफ सचिन पायलट की किसान पंचायत किसान बिल के खिलाफ सचिन पायलट की किसान पंचायत

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • कृषि बिल के खिलाफ बुलाई किसान पंचायत
  • कांग्रेस से किसानों को जोड़ने की कोशिश जारी

केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के चाकसू में किसान पंचायत बुलाई. इस पंचायत में रिकॉर्ड संख्या में भीड़ देख सचिन पायलट गद गद नजर आए. उन्होंने इस पंचायत में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संकल्प लिया, साथ ही कहा कि अब पूरे राजस्थान में आंदोलन का बिगुल बजाऊंगा. 

आंदोलन जारी रखने का ऐलान 
राहुल गांधी के राजस्थान के दौरे से पहले सचिन पायलट दौसा और भरतपुर में भी दो बड़ी किसान पंचायत कर चुके हैं. सचिन पायलट ने ऐलान किया है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, तब तक राजस्थान में इसे लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा. सचिन पायलट ने इस पंचायत में सभी जातियों के नेताओं को बुलाया था, जिसमें पायलट के साथ निवाई के विधायक प्रशांत बैरवा भी थे. 

Advertisement

लगातार कर रहे सभाएं 
तीनों कृषि कानून के खिलाफ सचिन पायलट लगातार राजस्थान में सभाएं कर रहे हैं, सचिन पायलट कृषि बिल के बहाने राजस्थान के किसानों को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश में हैं. हालांकि किसान पंचायत में 'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, सचिन पायलट' और साहो के नारे भी लगते रहे. रैली में जगह-जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट के बड़े-बड़े कटआउट लगे हुए थे, हालांकि अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की भी तस्वीरें लगी हुई थीं. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. राहुल गांधी द्वारा आए दिन किसानों के समर्थन में ट्वीट भी किए जा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement