6 दिन के जयपुर दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, साधु-संतों से लेंगे फीडबैक

आरएसएस प्रमुख गुरुवार को जामडोली के केशव नगर में आरएसएस के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे. फिर अगले दिन संघ कार्यालय भारती भवन में तीनों प्रांतों के प्रचारकों की बैठक लेंगे. इसके बाद संघ के सभी खंड कार्यवाह अभ्यास वर्ग के आयोजन में संघसरचालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे.

Advertisement
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार से 6 दिन के जयपुर दौरे पर हैं. अपने 6 दिनों के प्रवास के दौरान मोहन भागवत आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों के निचले स्तर तक विस्तार की रुपरेखा पर चर्चा करेंगे.

आरएसएस प्रमुख गुरुवार को जामडोली के केशव नगर में आरएसएस के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे. फिर अगले दिन संघ कार्यालय भारती भवन में तीनों प्रांतों के प्रचारकों की बैठक लेंगे. इसके बाद संघ के सभी खंड कार्यवाह अभ्यास वर्ग के आयोजन में संघसरचालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे.

Advertisement

सरकार के प्रति जानेंगे समाज की राय

इस बार संघ ने परंपरा से अगल हटकर संघसरचालक के प्रवास में विशेष रूप से राज्य के साधु-संतों का सम्मेलन भी रखा है. साधु-संतों से मिलकर मोहन भागवत फीडबैक लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए भागवत हिंदू समाज में सरकार के प्रति नजरिए की नब्ज टटोलेंगें. संभव है कि राज्य के साधु संत इस बैठक में राम मंदिर बनाने का मामला उठाएं. 16 सितंबर का दिन संत समाज की बैठक के लिए रखा गया है.

घूमंतू जातियों और मातृशक्ति से भी करेंगे मुलाकात

इसी तरह से संघ इस बार आदिवासी समाज खासकर घुमंतू जातियों को भी जोड़ने के प्रयास के तहत संघसरचालक की एक बैठक घुमंतू जातियों के साथ भी होगी. संघ के जरिए इन जातियों में काम कर रहे लोग इस बैठक में हिस्सा लेंगें. माना जाता है कि संघ महिलाओं से अपनी एक खास दूरी बनाकर चलता है. लेकिन संघसरचालक मातृशक्ति के प्रमुखों से भी मिलेगें. इसी क्रम में मोहन भागवत जयपुर के शिक्षक संगठनों के प्रमुखों से भी मिलेंगे. माना जा रहा है संघ अपना विस्तार समाज के उन हिस्सों में करना चाहता है जिसतक उनकी पहुंच नहीं रही है. इसी वजह से मोहन भागवत खुद इस मामले में पहल कर रहे हैं. 19 सितंबर तक दिनभर अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद संघ प्रमुख जयपुर से प्रस्थान करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement