सिरसा डेरे से गायब हुई महिला मामले में HC ने राजस्थान पुलिस को लगाई फटकार

हाईकोर्ट के अनुसार जब पुलिस के पास महिला के पति का बयान और सबूत हैं कि महिला डेरे में ही गई थी और उसके बाद आज तक नहीं लौटी है. ऐसे में पुलिस को डेरे के अधिकारियों से सम्पर्क कर लापता महिला का पता लगाना चाहिए.

Advertisement
राम रहीम राम रहीम

अंकुर कुमार / शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:45 AM IST

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर खंडपीठ के जस्टिस महेन्द्र माहेश्वरी ने सिरसा स्थित रामरहीम के डेरे से जयपुर की एक महिला के गायब हो जाने के मामले में राजस्थान पुलिस को जमकर लताड़ लगाई. जस्टिस माहेश्वरी ने यहां तक कहा कि क्या अब पुलिस को जांच करने का काम भी सिखाना पड़ेगा? कोर्ट ने इस बात पर अफसोस जताया कि सिरसा स्थित रामरहीम के डेरे से महिला के गायब होने पर राजस्थान पुलिस ने गंभीरता के साथ जांच नहीं की है.

Advertisement

हाईकोर्ट के अनुसार जब पुलिस के पास महिला के पति का बयान और सबूत हैं कि महिला राम रहीम के डेरे में ही गई थी और उसके बाद आज तक नहीं लौटी है. ऐसे में पुलिस को डेरे के अधिकारियों से सम्पर्क कर लापता महिला का पता लगाना चाहिए. जस्टिस माहेश्वरी ने कहा कि यदि पुलिस ने सही तरीके से काम नहीं किया तो संबंधित अधिकारी को नौकरी से भी हटाया जा सकता है.

इस मामले में आगामी सात दिसम्बर को फिर सुनवाई होगी. जस्टिस माहेश्वरी का कहना रहा कि अगली सुनवाई पर राजस्थान पुलिस विस्तृत जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट जमा करें, नहीं तो कोर्ट को सख्त निर्णय देना पड़ेगा. जयपुर के कमलेश नामक व्यक्ति ने जवाहर नगर पुलिस स्टेशन पर उसकी पत्नी के गायब होने की शिकायत दी है. पति का कहना है कि वह स्वयं अपनी पत्नी को सिरसा स्थित राम रहीम के डेरे में छोड़कर आया था. इसके बाद से उसकी पत्नी लौटी नहीं है. पति को अपनी पत्नी की हत्या की आशंका भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement