रक्षाबंधन के कारण ट्रेनों में भीड़, 5 लोगों की हुई मौत

राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्टेशन पर उस वक्त कोहराम मच गया जब एक साथ पांच लोग हावडा से चलने वाली द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन से कट गए. इस ट्रेन हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई. रक्षाबंधन की वजह से स्टेशन पर इतनी भीड़ थी की पैर रखने की जगह नहीं थी. घटना की सूचना मिलने के साथ ही रेलवे प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस एंव जिला प्रशासन मौके पर पहुंचें और पांचों शवों को जिला अस्पताल की र्मोचरी में रखवाया.

Advertisement
राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्टेशन पर 5 लोगों की मौत राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्टेशन पर 5 लोगों की मौत

शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्टेशन पर उस वक्त कोहराम मच गया जब एक साथ पांच लोग हावडा से चलने वाली द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन से कट गए. इस ट्रेन हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई. रक्षाबंधन की वजह से स्टेशन पर इतनी भीड़ थी की पैर रखने की जगह नहीं थी. घटना की सूचना मिलने के साथ ही रेलवे प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस एंव जिला प्रशासन मौके पर पहुंचें और पांचों शवों को जिला अस्पताल की र्मोचरी में रखवाया. पांचों मृतको की शिनाख्त हो चुकी है.

Advertisement

ऐसे हुआ हादसा

रक्षाबन्धन का त्यौहार नजदीक होने के कारण इन दिनों ट्रेनों में इतनी भीड़ चल रही है कि ट्रेनों में उतरने और चढ़ने  वालों की भीड़ रेलवे पुलिस भी नियंत्रित नहीं कर पा रही है. इसी दौरान जयपुर से चलकर बयाना जानें वाली जयपुर बयाना ट्रेन जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंची तो ट्रेन में बैठनें वालों से लेकर उतरनें वाले यात्रियों की भीड़ लग गई. भीड़ से बचने के लिए इस दौरान कुछ लोग प्लेटर्फोम पर उतरनें की बजाय दुसरी तरफ उतर गए. रेलवे लाईन क्रॉस कर ही रहे थे कि अचानक हावडा से द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन आ गई. देखते ही देखते कई लोग सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए.

4 लोगों की मौके पर और1 की इलाज के दौरान हुई मौत

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक 14 वर्षीय किशोर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के दौरान पांच लोगों की मौत के साथ ही दो तीन अन्य लोगों को भी चोट आई है. जिसमें से एक युवक के अधिक चोट लगने से वो भी बुरी तरह से घायल है. घटना की सुचना मिलने साथ ही रेलवे प्रशासन , आरपीएफ, जीआरपी सहित पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचें. मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की र्मोचरी में रखवाया. इसमें से दो मृतको की शिनाख्त करौली जिला निवासी 19  वर्षीय कमल मीणा 14 वर्सिय भुपेश और एक की शिनाख्त श्योपुर निवासी 35  वर्षीय मानसिंह के रुप में हुई है जबकि दो अन्य सवाईमाधोपुर के ही रहनेवाले हैं.

एसपी मामनसिंह  ने बताया कि जयपुर से चलकर बयाना जानें वाली जयपुर बयाना ट्रेन जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेषन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची तो ट्रेन में बैठनें वालों से लेकर उतरनें वाले यात्रीयों की भीड लग गई. इस दौरान कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर उतरनें की बजाय दुसरी तरफ उतर गए. रेलवे लाईन क्रॉस कर ही रहे थे की अचानक हावडा से द्रुतगामी गरबा एक्सप्रेक्स ट्रेन आ गई और देखते ही देखते कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement