लोगों का पेट भरने को वसुंधरा सरकार की अन्नपूर्णा योजना, 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

इस योजना की खासियत ये है कि ये फूड आन व्हिल्स है. यानी चलता फिरता भोजनालय. जहां भी गरीब रहते हैं वहां ये चलंत भोजनालय पहुंच जाएगा.

Advertisement
वसुधंरा राजे की गरीबों के लिए योजना वसुधंरा राजे की गरीबों के लिए योजना

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी को भरपेट भोजन कराने की अनूठी योजना शुरु की है. वसुंधरा राजे की पहल पर सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य में लागू कर रही है जिसके तहत 12 जिलों मे 8 रुपये में भरपेट खाना और सुबह 5 रुपये में भरपूर नाश्ता दिया जायेगा.

इस योजना की खासियत ये है कि ये फूड आन व्हिल्स है. यानी चलता फिरता भोजनालय . जहां भी गरीब रहते हैं वहां ये चलंत भोजनालय पहुंच जाएगा. पहले चरण में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर आदि शहरों में 80 मोबाईल वैन के जरिये तीन समय भोजन की व्यवस्था की जायेगी. धीरे-धीरे इसे भविष्य मे इसे पूरे प्रदेश मे लागू किया जाएगा.

Advertisement

फिलहाल, जयपुर में 25 वैन लगाई जायेंगी जबकि बाकी सभी छह संभाग मुख्यालयों पर 5-5 वैन होंगी. झालरापाटन में 6, प्रतापगढ बारां मे 3-3 डूंगरपुर और बांसवाड़ा मे 4-4 वैन लगेंगी इसका उद्देश्य घर के बाहर घर जैसा भोजन उपलब्ध कराना है. इस योजना से श्रमिक कर्मचारी, विद्दार्थी, कामकाजी महिलाओ, बुजुर्गों और अन्य असहाय लोगों को फायदा मिलेगा.

वैन में प्रशिक्षित स्टाफ भोजन परोसेगा. ये कर्मचारी हास्पिटेलिटी की ट्रेनिंग मे दक्ष होंगे. भोजन के मेन्यू एक डाईट की मात्रा और दरें भी वैन पर डिस्प्ले की जायेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement