राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार साढे़ 6 हजार कांस्टेबलों को आज बनाएगी हेड कांस्टेबल

राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए बुधवार को कई हजार पुलिस कांस्टेबलों का प्रमोशन करने जा रही है. इसके लिए कांस्टेबलों के परिजनों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल)

शरत कुमार / सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • जयपुर,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार लोकलुभावने फैसले लेकर जनता का विश्वास बनाए रखने की हरसंभव कोशिश में जुटी है. इन्हीं लोकप्रिय फैसलों में राज्य की बीजेपी सरकार अब बुधवार को साढ़े 6 हजार पुलिस कांस्टेबलों को तरक्की दे रही है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को एक साथ 6,625 पुलिस कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाएगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान भर से उन कांस्टेबलों को जो 18 साल तक की पुलिस सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें जयपुर बुलाया गया है और साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ आएं. राजधानी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाएंगी.

Advertisement

राजस्थान के डीजीपी ओपी गहरोत्रा ने सभी पात्र कॉन्स्टेबलों को चिट्ठी लिखी है कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जो कांस्टेबल अपने सेवा के 18 साल पूरे कर लिए हैं उन्हें एक साथ  राज्य सरकार हेड कांस्टेबल बना रही है. हम इस तरह की कोशिश कर रहे हैं कि राजस्थान में अब कोई भी पुलिस वाला कांस्टेबल के पद से रिटायर नहीं हो बल्कि हेड कांस्टेबल बनकर रिटायर हो.

डीजीपी की ओर से लिखी गई चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि राजस्थान सरकार के इस कदम से पुलिस वालों का मनोबल बढ़ेगा और आप सभी लोग एक साथ आकर यहां पर हेड कांस्टेबल बनने का अपना प्रमाण पत्र लीजिए.

विपक्ष ने साधा निशाना

राजस्थान सरकार ने कहा है कि इसके बाद भी कांस्टेबलों के हेड कांस्टेबल बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी और करीब-करीब 50 फीसदी कांस्टेबल राजस्थान सरकार के इस कदम से हेड कांस्टेबल बन जाएंगे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यह समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में कर रही हैं.

दूसरी ओर, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि देश में पहली बार इस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है, जहां न कोई लिखित परीक्षा, ना कोई साक्षात्कार, लेकिन चुनाव को देखते हुए सीधे राजस्थान सरकार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बना रही है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि जिस तरह से कार्यक्रम किया जा रहा है उसे देखकर तो यही लगता है यह वसुंधरा सरकार के मानसिक दिवालियापन का नतीजा है. इस तरह से जबरदस्ती करके वोट नहीं लिया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement