राजस्थान: हनुमानगढ़ में गधों की चोरी से पुलिस परेशान, लोग दे रहे धरना, अब तक 76 गधे चोरी

राजस्थान के हनुमानगढ़ में गधों की चोरी से पुलिस परेशान है. वहां गधा मालिक धरना दे रहे हैं. अबतक 14 लाख रुपये के गधों की चोरी हो चुकी है.

Advertisement
गधों की चोरी से परेशान गांववाले (सांकेतिक तस्वीर) गधों की चोरी से परेशान गांववाले (सांकेतिक तस्वीर)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • गधों की चोरी से पुलिस परेशान
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ का मामला

राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में गधों की चोरी चिंता का विषय बन गई हैं. अबतक 76 गधे वहां से चोरी हो चुके हैं, जिसके बाद अब लोग वहां धरने पर बैठ गए हैं, जिसने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. अब राजस्थान पुलिस गधों की तलाश में गांव-गांव घूम रही है.

मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ के स्थित नोहर का है. यहां 70 गधे चोरी हो चुके हैं, जिसे लेकर गधा मालिकों ने खुईयां थाने का घेराव किया. इसके बाद पुलिस के आला अफ़सरों ने विशेष टीम बनायी है जो गांव-गांव और गली-गली गधों की तलाश कर रही है.

Advertisement

एएसआई रामचंद्र मीणा ने कहा कि हमने बड़ी संख्या में संदिग्ध गधों की तलाश की है और कुछ को पकड़ा भी. लेकिन लापता गधों के मालिक मेहर चंद, राजू गर और दिलीप गर ने कहा कि पकड़े हुए गधे उनके नहीं हैं. गधा मालिकों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने गांव में मुनादी भी कराई है कि सभी अपने गधों को बाड़े में ले जाकर रखें. लोगों को चेताया गया है कि वे गधों को खुले में ना छोड़ें.

गधों की चोरी से परेशान गांववाले

फिलहाल पुलिस के साथ गधों के मालिक भी अपने गधों की तलाश कर रहे हैं. गधों के मालिकों का कहना है कि वे अपने गधों को बच्चों की तरह रखते हैं. उनका नाम चिन्टू, मिंटू, पिंटू आदि रखा हुआ है. जैसे ही वे अपने गधों को आवाज देते थे, वे पास आ जाते थे और नाम सुनकर कान हिलाना शुरू कर देते थे. 

Advertisement

चोरी हुए गधों की कीमत 14 लाख!

गधों के मालिकों की शिकायत है कि लंबे समय से इस इलाक़े में गधों की चोरी हो रही है मगर पुलिस ध्यान नहीं दे रही. बताया गया कि जो 70 से ज्यादा गधे चोरी हुए हैं उनकी कीमत 14 लाख रुपये बैठती है. गधे, भेड़ और बकरियां ही उनकी आजीविका का हिस्सा है. थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने कहा कि चार कांस्टेबलों को गधों की तलाश में लगाया गया है लेकिन अभी कुछ कामयाबी हासिल नहीं हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement