टीचर की सरकारी नौकरी ठुकरा बने किसान, सुंडाराम को अब मिलेगा पद्मश्री अवार्ड

सुंडाराम ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार राजकीय सेवा में चयनित होने के बावजूद सरकारी नौकरी ठुकराकर कृषि को अपना पेशा बनाया.

Advertisement
सीकर के किसान सुंडाराम (फाइल फोटोः PIB) सीकर के किसान सुंडाराम (फाइल फोटोः PIB)

aajtak.in

  • सीकर,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

  • बीएससी हैं सीकर के किसान सुंडाराम
  • कनाडा में भी हो चुके हैं सम्मानित

भारत सरकार ने नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में राजस्थान के सीकर जिले के निवासी किसान सुंडाराम वर्मा का भी नाम है. सीकर के दाता गांव निवासी किसान को पद्मश्री अवार्ड दिए जाने की खबर से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Advertisement

सुंडाराम को कम पानी में खेती की तकनीक पर काम करने के लिए पद्म अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. सुंडाराम ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार राजकीय सेवा में चयनित होने के बावजूद सरकारी नौकरी ठुकराकर कृषि को अपना पेशा बनाया. पद्मश्री अवार्ड के लिए अपने नाम की घोषणा होने के बाद सुंडाराम वर्मा ने बताया कि साल 1972 में बीएससी करने के बाद उनका चयन तीन-तीन बार विज्ञान अध्यापक के पद पर हुआ.

यह भी पढ़ें- जिस फिरोज खान की BHU में नियुक्ति पर मचा था बवाल, उनके पिता को मिला पद्मश्री

उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए चयनित होने के बावजूद उन्होंने उसे ठुकराकर कृषि को अपनाया. सुंडाराम ने कृषि के क्षेत्र में शुष्क वानिकी विधि को अपनाकर यह दिखाया कि कम पानी की खपत कर भी किस तरह खेती की जा सकती है. अच्छा उत्पादन किया जा सकता है. वह कम समय में ही क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए.

Advertisement

कनाडा में भी हुए थे सम्मानित

सुंडाराम को इसके लिए राज्य सरकार ने सम्मानित किया और विदेशों में भी उनकी उपलब्धि को सराहा गया. राज्य सरकार ने उन्हें 'वन पंडित' पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलावा सुंडाराम को साल 1997 में कनाडा में 'एग्रो बायोडायवर्सिटी अवार्ड' से सम्मानित किया गया था. उन्हें साल 1998 में तब राष्ट्रीय पहचान मिली, जब उन्हें जगजीवन राम किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- अदनान सामी को पद्म सम्मान की बधाई देते हुए बोले केंद्रीय मंत्री- सुन रहा है शाहीन बाग

क्या हैं सुंडाराम की उपलब्धियां?

सुंडाराम को यह सम्मान एक लीटर पानी से वृक्षारोपण तकनीक विकसित करने के लिए दिया गया है. उन्होंने एक हेक्टेयर भूभाग में 20 लाख लीटर बारिश के पानी और 15 फसलों की 700 से अधिक प्रजातियों का संग्रहण और संरक्षण किया. इसके अलावा जमीन से जुड़ी तकनीक का संकलन भी सुंडाराम की उपलब्धियों की फेहरिश्त में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement