राजस्थान में नाबालिगों से दुष्कर्म करने वालों को मिलेगी फांसी की सजा, सरकार बनाएगी कानून

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस तरह के आरोपियों के कैपिटल पनिशमेंट देने के ऐलान के बाद राज्य सरकार का गृह मंत्रालय इसके लिए कानून बनाने में जुट गई है.

Advertisement
राजस्थान विधानसभा राजस्थान विधानसभा

शरत कुमार / दिनेश अग्रहरि

  • जयपुर,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

राजस्थान में अब नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने का कानून बनेगा. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस तरह के आरोपियों के कैपिटल पनिशमेंट देने के ऐलान के बाद राज्य सरकार का गृह मंत्रालय इसके लिए कानून बनाने में जुट गई है.

राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमने कमेटी बना दी है, जो इस बारे में दूसरे राज्यों और खासकर के मध्य प्रदेश के कानून का अध्ययन करेगी जहां पर यौन शोषण के आरोपियों को इस तरह की सजा देने का प्रावधान है. जल्दी ही इसके लिए राजस्थान में कानून बनाकर विधानसभा में पेश किया जाएगा और बीजेपी सरकार इस कानून को राज्य में लागू कर देगी.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान में नाबालिग लड़कियों से बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसे लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला करती रही है. यहां तक कि राहुल गांधी ने बीकानेर की नाबालिक बालिका डेल्टा मेघवाल हत्याकांड को लेकर जयपुर में बड़ी सभा की थी. राजस्थान सरकार चुनाव में जाने से पहले इस कठोर कानून को बनाकर लोगों की नाराजगी कम करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement