पायलट के खिलाफ भड़के गहलोत खेमे के निर्दलीय विधायक, बताया कांग्रेस का नुकसान कर रहे सचिन

राजस्थान कांग्रेस में जारी अतंरकलह के बीच सचिन पायलट पर निर्दलीय विधायक राकेश मीणा जमकर बरसे. राकेश मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक हैं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ही राजस्थान में कांग्रेस को जिंदा रख सकते हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • गहलोत खेमे के विधायकों के निशाने पर पायलट
  • निर्दलीय विधायक ने की सीएम गहलोत की तारीफ
  • बढ़ती जा रही है पायलट-सीएम गहलोत में दूरी

राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी राजनीतिक लड़ाई खत्म होती नजर नहीं आ रही है. सीएम अशोक गहलोत गुट के निर्दलीय विधायकों के निशाने पर भी सचिन पायलट आ गए हैं. गंगानगर सीट से निर्दलीय विधायक राकेश मीणा ने सचिन पायलट पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया है. बुधवार को निर्दलीय विधायकों की बैठक है.

Advertisement

उन्होंने सचिन पायलट को जातिगत रानजीति करने वाला राजनेता बताया है, साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें कांग्रेस आलाकमान से अब तवज्जो नहीं मिल रही है. दरअसल जयपुर में अशोक गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायकों की बैठक है. बैठक से पहले अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले निर्दलीय विधायक ने सचिन पायलट पर निशाना साधा.

अशोक गहलोत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए विधायक ने कहा कि मैं हमेशा गहलोत के साथ हूं और रहूंगा. ज्यादातर निर्दलीय विधायक कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं. हमारे टिकट जानबूझकर काटे गए थे. मेरा टिकट काटकर सिंगापुर से लौटे व्यक्ति को टिकट दे दिया. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, जिस तरह की परिस्थितियां बनाई जा रही हैं, उससे मैं सहमत नहीं हूं.

कांग्रेस में रार! सचिन पायलट के समर्थन में लगे 'राजस्थान ने देखा है, हम सब ने देखा है' के पोस्टर
 

Advertisement

मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नहीं बना रहे दबाव

निर्दलीय विधायक राकेश मीणा ने कहा कि सियासी संकट में हम लोग सरकार के साथ रहें. हम लोगों का मान-सम्मान रहना चाहिए. मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी के लिए हम दबाव नहीं बना रहे हैं. राकेश मीणा ने सीधे सचिन पायलट का नाम लेकर हमला बोला और कहा कि आलाकमान ऐसे नेताओं को बढ़ावा देगा तो पार्टी का नुकसान होगा.

उन्होंने कहा, 'सचिन पायलट जातिगत राजनीति करते हैं. आलाकमान से मांग है कि ऐसे लोगों को स्टार बताया जा रहा है. ऐसे लोगों को बढ़ावा देंगे तो कांग्रेस को नुकसान होगा. वो आज मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं. सबसे ज्यादा नुकसान तो पायलट ने किया. वो नहीं होते तो चुनाव में 30 सीटें बढ़ जातीं.'

कांग्रेस में कलह के बीच बीजेपी की बैठक

मुख्यमंत्री के पद को लेकर झगड़े के बीच जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में अहम राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए हैं. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कोविड संकट से निपटने पर मोदी सरकार की तारीफ भी की.

कटारिया ने कहा कि सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ मोदी सरकार को कोसा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 5 लाख वैक्सीन की डोज केंद्र ने दी थी लेकिन 55 से 56 लाख के बीच ही लोगों का टीकाकरण किया गया है.

Advertisement

कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा?


बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहने की कोई परंपरा नहीं रहती है. पार्टी का संसदीय बोर्ड ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय करता है. बीजेपी में अभी कोई मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement