राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित उत्तरलाई एयरबेस के पास सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एयरबेस के पास घूम रहे इन चारों लोगों की गतिविधियों पर संदेह होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, बीते कई दिनों से इन चारों पर नजर रखी जा रही थी. इनकी हरकतों पर संदेह होने के बाद इन्हें पकड़ लिया गया.
चारों संदिग्धों से सीआईडी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.
बता दें कि बीते महीने पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस में हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे और छह आतंकी भी मारे गए थे. आतंकियों का मकसद एयरबेस में मौजूद एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाना था, हालांकि वे इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. इस हमले के बाद देश में मौजूद सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था.
ब्रजेश मिश्र