राजस्थान में बॉर्डर पर सबसे बड़ा रक्षा ढांचा बना रहा PAK, 40 हजार फौज की क्षमता

पाकिस्तान के कांदनवाली में करीब डेढ़ किमी में स्ट्रक्चर बन रहा है. ये वही इलाका है जहां पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले एयरपोर्ट बनाया था तब उसने कहा था कि इसे तेल कंपनियों के लिए बनाया जा रहा है.

Advertisement
राजस्थान से सटे पाक का डिफेंस स्ट्रकचर राजस्थान से सटे पाक का डिफेंस स्ट्रकचर

शरत कुमार

  • लोंगेवाला ,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

कश्मीर से सटे सीमा पर अशांति फैलाने के बाद पाकिस्तान अब भारत से सटी दूसरी सीमाओं पर अपनी हरकत बढ़ा रहा है. राजस्थान से सटी भारतीय सीमा के ठीक सामने पाकिस्तान अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस स्ट्रक्चर बना रहा है.

आज तक के पास पाकिस्तान की इस हरकत की तस्वीरें हैं. यह डिफेंस स्ट्रक्चर राजस्थान के लोंगेवाला के सामने शाहगढ़ और बछिया छोड़ के सामने लंगतला इलाके में बन रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के कांदनवाली में करीब डेढ़ किमी में स्ट्रक्चर बन रहा है. ये वही इलाका है जहां पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले एयरपोर्ट बनाया था तब उसने कहा था कि इसे तेल कंपनियों के लिए बनाया जा रहा है.

इस सेक्टर में बड़ी संख्या में चीनी कंपनियां तेल निकालने के नाम पर सक्रिय हैं. करीब 11 प्वाइंट बंकर यहां पर बनकर तैनात हैं जो काफी बड़े और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

पाकिस्तान यहां ब्रिगेड हेडक्वार्टर बना रहा है जिसमें 40 हजार लोगों की फौज एक साथ रह सकती है. इससे पहले पाकिस्तान ने गब्बर इलाके में अपना ब्रिगेड हेडक्वार्टर बनाया था जहां से 1974 में पाक सेना घुसी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement