राजस्थान विधानसभा में CAA के खिलाफ पारित होगा प्रस्ताव, गहलोत सरकार ने बुलाई बैठक

केरल की तर्ज पर राजस्थान में गहलोत सरकार नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी है. इसके लिए राज्य सरकार ने दो दिन के लिए विधानसभा सत्र का आह्वान किया है.

Advertisement
सचिन पायलट (तस्वीर- PTI) सचिन पायलट (तस्वीर- PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

  • 24 और 25 जनवरी को विधानसभा में पारित हो सकता है प्रस्ताव
  • सचिन पायलट ने दी विधानसभा सत्र बुलाने की जानकारी

राजस्थान में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. कहा जा रहा है कि राजस्थान सरकार के अधिकारी सीएएए के खिलाफ प्रस्ताव तैयार करने में लगे हुए हैं.

विधानसभा के बजट सत्र के पहले चरण के लिए 24 जनवरी और 25 जनवरी को विधानसभा की बैठक बुलाई गई है. राज्यपाल से इसके लिए अनुशंसा कर दी गई है.

माना जा रहा है कि पहले दिन विधानसभा में केंद्र सरकार से पारित कानून नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव रखा जाएगा और दूसरे दिन चर्चा के बाद इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस के दूसरे राज्य सरकारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए राजस्थान सरकार भी इस विधायक के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास करेगी.

ये भी पढ़ें: नेताजी के हाथ में BJP का झंडा, खफा हुए चंद्र बोस, CAA पर छोड़ सकते हैं पार्टी

संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सीएए के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है और यह संविधान के खिलाफ है.

इस प्रस्ताव को पारित करने को लेकर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा का सत्र बुला रहे हैं जिसमें इस विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव रखा जाएगा.

उन्होंने कहा, देश में जिस तरह का माहौल है, उसमें इसके खिलाफ राज्य सरकारों को एकजुटता दिखानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: डेमोक्रेसी इंडेक्स: चिदंबरम बोले- असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है गिरावट की वजह

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसके बाद विधेयक पारित किया जा सकता है.

Advertisement

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार अगर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कोई प्रस्ताव लेकर आती है तो बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करेगी. इस तरह का प्रस्ताव अपने आप में संविधान के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement