कोटा में हिंदू कारोबारी और मुस्लिम ड्राइवर को गोतस्कर बताकर पीटा

जानकारी के अनुसार देवास निवासी प्रवीण तिवारी जयपुर के चौमू से अपने डेयरी व्यवसाय के लिए ट्रक से जर्सी गाय खरीद कर देवास ले जा रहे थे. उन्हें कोटा की सीमा में स्थित हैंगिंग ब्रिज टोल पर 5-6 लोगों ने रोक लिया. प्रवीण के साथ ड्राइवर अहमद अली भी था.

Advertisement
कोटा में मारपीट कोटा में मारपीट

जावेद अख़्तर

  • कोटा,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

राजस्थान में गोरक्षा के नाम पर भीड़तंत्र की गुंडागर्दी की एक और घटना सामने आई है. जिसमें कथित गोरक्षकों ने गाड़ी में गाय ले जा रहे दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई की. यह घटना रकबर खान की हत्या से पहले 19 जुलाई की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

मामला कोटा का है, जहां शहर की बाहरी सीमा पर गुजर रहे एक ट्रक को निशाना बनाया गया. जानकारी के अनुसार देवास निवासी प्रवीण तिवारी जयपुर के चौमू से अपने डेयरी व्यवसाय के लिए ट्रक से जर्सी गाय खरीद कर देवास ले जा रहे थे. उन्हें कोटा की सीमा में स्थित हैंगिंग ब्रिज टोल पर 5-6 लोगों ने रोक लिया. प्रवीण के साथ ड्राइवर अहमद अली भी था.

Advertisement
आरोप है कि इन लोगों ने गोतस्करी का आरोप लगाते हुए प्रवीण तिवारी और अहमद अली को पीटना शुरु कर दिया. इतना ही नहीं, मारपीट करने वालों ने जल्दी ही अपने साथियों को बुला लिया और फिर दोनों की बुरी तरह पिटाई की.

यह घटनाक्रम देखकर टोल से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रात करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को गोरक्षकों के चंगुल से छुड़ाया.

पीड़ितों ने लगाया लूटपाट का आरोप

ट्रक में गाय ले जा रहे दोनों लोगों का कहना है कि उन्हें गोरक्षकों ने बेवजह मारा है. साथ ही उनकी जेब से करीब 8 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे, जहां से गाय किशोरपुरा गोशाला में भेज दी गई है.

Advertisement

आरोपियों पर केस दर्ज  

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट करने वाले 5 गोरक्षकों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया है. जबकि 8-10 अन्य लोगों पर केस किया गया है. पांच आरोपियों को फिलहाल शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिनमें अर्जुन, नरेश उर्फ निक्कु, अजय, अर्जुन और योगेश शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement