राजस्थान: कुछ इलाकों में माइनस में पहुंचा तापमान, एक की मौत

राजस्थान के कुछ इलाकों में सर्दी बहुत बढ़ गई है और तापमान माइनस तक पहुंच गया है. तेज सर्दी की वजह से कोटा में एक शख्स की मौत भी हो गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शरत कुमार / aajtak.in

  • जयपुर,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

राजस्थान के कुछ इलाकों में सर्दी बहुत बढ़ गई है और तापमान माइनस तक पहुंच गया है. तेज सर्दी की वजह से कोटा में एक शख्स की मौत भी हो गई है.

राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है. रेगिस्तानी इलाके फतेहपुर और पहाड़ी इलाके माउंट आबू दोनों जगह पारा माइनस में चला गया है. राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

Advertisement

वहीं कोटा में सर्दी की वजह से एक मौत की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक बीकानेर कोटा के बूढ़ादीत कस्बे में खेतों में पानी दे रहे 40 साल के हरिओम मीणा की ठंड लगने से मौत हो गई. हरिओम मीणा के भाई लक्ष्मण ने बताया कि सुबह गेहूं की फसल में पानी दे रहे थे तभी अचानक सर्दी लगने से तबीयत खराब हो गई. लोग सुल्तानपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

ठंड इतनी ज्यादा है कि नलों में पानी जमा होने लगा है. खेतों में लगे पेड़ पौधे और पार्क की घास पर बर्फ जैसी चादर बिछ रही है. माउंट आबू में जहां रविवार को तापमान माइनस 2.4 डिग्री रहा. वहीं सोमवार को तापमान और गिरकर माइनस 1.4 तक पहुंच गया. वहीं रविवार को फतेहपुर में तापमान माइनस 2.0 डिग्री रहा और सोमवार की सुबह माइनस 1.2 रहा. रेगिस्तानी इलाकों में भी तापमान 2.1 डिग्री तक पहुंच गया. उदयपुर में तापमान 3.9 डिग्री रहा.

Advertisement

राजस्थान में पिछले 3 दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी का सितम शुरू होता है लेकिन इस बार सर्दी जल्दी आई है. राजस्थान में 10 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है और मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में ऐसा ही दौर बरकरार रहेगा. जयपुर में भी मवार की सुबह कड़ कड़ाती ठंड से हुई है और आसमान में धुंध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement