उड़ान भरने के 15 मिनट बाद क्रैश हुआ वायुसेना का फाइटर विमान, पायलट सुरक्षित

इस विमान ने जोधपुर से ही उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के साथ बड़ा हादसा हुआ.

Advertisement
जोधपुर में हुआ हादसा (इनसेट में पायलट) जोधपुर में हुआ हादसा (इनसेट में पायलट)

मंजीत नेगी

  • जोधपुर ,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे के दौरान विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

ये हादसा जोधपुर के देवलिया गांव में हुआ है. हादसे के बाद मौके पर सेना के जवान मौके पर पहुंचने लगे हैं. हादसे के बाद पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही ये विमान क्रैश कर गया.

Advertisement

वायुसेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि विमान रुटीन मिशन के दौरान क्रैश हुआ. इस हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

जिस जगह ये विमान क्रैश हुआ है, वह पूरी तरह से मैदानी इलाका है. हादसा होने के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. साफ है कि मैदानी इलाका होने के कारण कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement