जयपुर: अचानक ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 5 मरीजों की मौत, अस्पताल से भागा स्टाफ

बीती रात जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में स्थित खंडाका अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से पांच मरीजों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-PTI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • खंडाका अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म
  • पांच मरीजों की मौत, परिजनों का हंगामा

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जान जाने लगी है. बीती रात को जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में स्थित खंडाका अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से पांच मरीजों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इधर परिजनों के डर से घबराया अस्पताल स्टाफ मरीजों को तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया. इस घटना के बाद मामले की सूचना पर कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कई मरीज़ों को दूसरी जगह शिफ़्ट करवाया गया जबकि जिन लोगों के मरीज़ गंभीर हैं, उनके परिजन खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

Advertisement

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत की और ज़्यादा से ज़्यादा सहायता देने की मांग की. केंद्र सरकार ने भी राजस्थान सरकार को राहत देते हुए 10 MT क्षमता के चार ऑक्सीजन वाहक टैंकर दिए हैं. इस मदद के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि जिस तरह देश के सभी ऑक्सीजन प्लांट को भारत सरकार ने एक्वायर कर लिया और राज्यों को ऑक्सीजन अलॉट कर रहे हैं, उसी ढंग से देश के अंदर जितने टैंकर हैं वो भी एक्वायर करें, राज्यों में बिना टैंकर ऑक्सीजन आएगी ही नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या राजस्थान में ज्यादा है, दवाइयां और ऑक्सीजन कम है, जिस हिसाब से हमें मिलना चाहिए, वो मिल नहीं रहा है, लोग तकलीफ में आने लग गए हैं, इन लोगों की तकलीफ दूर करने में केंद्र सरकार हमारी मदद करे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement