शिवराज बोले- भारत के लिए भगवान का वरदान हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के लिए भगवान का वरदान बताया है. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने जिस अभूतपूर्व इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति का परिचय दिया है, वो भगवान की मर्जी के बिना नहीं हो सकती है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Courtesy- ANI) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Courtesy- ANI)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. इस दौरान बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना अर्जुन और कृष्ण से की है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. उनकी और अमित शाह की जोड़ी अर्जुन और कृष्ण की तरह है. इनके नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन देश को आगे बढ़ाने में आम नागरिक भी अपना योगदान दें.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने सदस्यता अभियान के साथ वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को जोड़ा है. स्वच्छता, वृक्षारोपण और पानी बचाओ को लेकर पीएम मोदी कई बार आह्वान कर चुके हैं. इनको पूरा करने की दिशा में भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, 'पीएम मोदी ने जिस अभूतपूर्व इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति का परिचय दिया है, वो भगवान की मर्जी के बिना नहीं हो सकती है. चाहे आतंकवाद को कुचलने का मामला हो या कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने का मामला हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने का मामला हो. इन मामलों को लेकर लोग डरते थे और कोई कुछ बोलने तक को राजी नहीं होता था.'

अगर चाहते, तो मध्य प्रदेश में नहीं बनती कांग्रेस की सरकार

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर हम चाहते, तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती, क्योंकि पूरा और स्पष्ट बहुमत कांग्रेस के पास नहीं था. कांग्रेस ने सपा, बसपा और निर्दलीयों को मिलाकर सरकार बनाई है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हमको वोट ज्यादा मिले थे. हमारी सीट जरूर थोड़ी कम रह गई. जयपुर में बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो अपनी तरफ से कमलनाथ की मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने की पहल नहीं करेंगे.     

कर्जमाफी के मुद्दे पर देश से माफी मांगें राहुल गांधी- शिवराज चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को किसानों के कर्ज माफी के वादे पर घेरा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय एक ही बात कहते थे कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो 11 वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा.

Advertisement

अब 8 महीने हो गए. कितने मुख्यमंत्री हट जाने चाहिए थे? मुख्यमंत्री तो नहीं हटे लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही खुद हट गए. राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गए."

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद मुश्किल वक्त में छोड़ दिया. उन्होंने कहा, "हमने तो अभी देखा था कि जहाज अगर कोई डूबता था तो कैप्टन अंतिम सांस तक बचाने की कोशिश करता था लेकिन कांग्रेस के जहाज के कैप्टन ने ही सबसे पहले छलांग लगाई. मैं चला, तुम जानो, तुम्हारा काम जाने. कई दिनों तक कांग्रेस में कोई अध्यक्ष ही नहीं रहा और आज भी कोई परमानेंट अध्यक्ष नहीं है और अंतरिम अध्यक्ष भी मैडम हैं. अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement