राजस्थान में एक जेल प्रहरी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. हनी ट्रैप में फंसे जेल प्रहरी ने नशीला पदार्थ पिलाकर एक महिला के साथ अश्लील तस्वीरें खींच लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित जेल प्रहरी निहाल सिंह ने घटना के संबंध में हनुमानगढ़ के टाउन थाने में नामजद तहरीर दे दी है.
टाउन थाने की पुलिस को 54 वर्षीय निहाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार को उनके मोबाइल पर एक जानकार अनवर का फोन आया. बातों के दौरान अनवर ने उनसे कहा कि आज मैं आपको पार्टी दूंगा. यह कहते हुए अनवर ने उन्हें एक पैलेस में बुलाया.
निहाल सिंह के अनुसार वह अनवर की बातों में आ गए और फिर पैलेस पहुंच गए. वहां पर पहले से ही मिर्जा भी मौजूद था. मिर्जा और अनवर उन्हें गाड़ी में बैठा कर गाहड़ू गांव ले गए. जेल प्रहरी ने बताया है कि वहां पर पहले से ही एक महिला मौजूद थी. फिर पार्टी के नाम पर उन्हें नशीला पदार्थ पिला दिया गया.
निहाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें नशीला पदार्थ पिलाने के बाद मिर्जा और अनवर ने वहां मौजूद महिला के साथ मेरी अश्लील तस्वीरें खींच ली. उन्होंने कहा कि जब उन्हें होश आया, तब अनवर और मिर्जा के साथ महिला ने उन्हें ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये की मांग शुरू कर दी.
जेल प्रहरी सिंह ने आरोप लगाया कि तीनों ने उनकी मांग के अनुरूप तीन लाख रुपये न देने की स्थिति में वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें रेप का मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी गई. परेशान जेल प्रहरी ने पुलिस को तहरीर दे दी है.
शरत कुमार