Rajasthan: कुत्ते ने ललकारा तो टाइगर का कैसा था रिएक्शन...? देखें वीडियो

राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में टाइगर सफारी (Tiger Safari) के दौरान टाइगर के सामने एक कुत्ता खड़े होकर भौंकता रहा. कुत्ते की ललकार के बाद भी टाइगर शांत रहा. यह वाकया कई मिनट चला, जिसे वहां पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
रणथंभौर नेशनल पार्क में खड़ा टाइगर. (Photo: Video Grab) रणथंभौर नेशनल पार्क में खड़ा टाइगर. (Photo: Video Grab)

aajtak.in

  • सवाई माधोपुर,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का मामला
  • टाइगर सफारी के दौरान टूरिस्ट ने बनाया वीडियो

राजस्थान में सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में पर्यटकों को टाइगर सफारी के दौरान अलग अलग एडवेंचर देखने को मिले. यहां टूरिस्ट हर दिन एक अलग ही एक्सपीरियंस लेकर जाते हैं. रणथंभौर में पर्यटकों को ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, टाइगर सफारी के दौरान एक कुत्ता टाइगर को ललकारने लगा. इस पर टाइगर शांत बना रहा.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 में टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक कुत्ते को टाइगर को ललकारते देखा. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 में टाइगर टी 58 की साइटिंग सुबह की पारी में हुई. इससे टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को एक अलग ही लम्हा देखने को मिला. यहां एक कुत्ता दूर से टाइगर पर भौंकता दिखाई दिया. टाइगर के सामने खड़ा कुत्ता काफी देर तक टाइगर को चुनौती देता रहा.

मध्य प्रदेश: पेंच टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या, बीजा मट्टा बाघिन के साथ नजर आए 2 शावक

टाइगर सफारी के दौरान टाइगर के सामने कुत्ता काफी देर तक भौंकता रहा, लेकिन टाइगर पूरी तरह से शांत दिखाई दिया. पार्क घूमने आए पर्यटकों ने इस पूरे लम्हे को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. कुत्ते और टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्टः सुनील जोशी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement