राजस्थान: फेसबुक पर दोस्ती और फिर हुआ प्यार, शादी से ठीक पहले खत्म हो गया दूल्हा समेत पूरा परिवार

मृतक दूल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता था और फेसबुक के जरिए इंदौर की लड़की से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी तय हुई. इसके चलते चौथ का बरवाड़ा से बरात इंदौर के लिए रवाना हुई और कोटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां दूल्हे समेत उसका पूरा परिवार खत्म हो गया.

Advertisement
accident accident

शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • फेसबुक पर दोस्ती और फिर हुआ था प्यार
  • चंबल नदी में डूबी दूल्हे की कार

राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात बारात के साथ शादी के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई. इसमें दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई. चौथ का बरवाड़ा से मध्य रात्रि 2:00 बजे किशन लाल के पुत्र की बारात इंदौर के लिए निकली. यहां दूल्हे की गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार चंबल नदी में गिर गई. दूल्हे के परिवार सहित कई लोग बारात में गए हुए हैं. ऐसे में घर पर कोई भी सदस्य नहीं है. बताया जा रहा है कि बचे हुए रिश्तेदार कोटा में हैं जो अब लौट रहे हैं. 

Advertisement

ऑनलाइन मिला प्यार और फिर होनी थी शादी

दूल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता था और फेसबुक के जरिए इंदौर की लड़की से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी तय हुई. इसके चलते चौथ का बरवाड़ा से बारात इंदौर के लिए रवाना हुई और कोटा मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

कार का दरवाजा न खुलने से अंदर ही हुई मौत

जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से देर रात निकलकर बारात लेकर उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई. कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया, जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई. बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है. सभी शवों का MBS अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है. 

Advertisement

कार हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम 

- अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
- रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- विकास, निवासी घाट गेट, जयपुर
- मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर

कुल्हाड़ी थाना पुलिस तथा नगर परिषद की टीम ने रेस्क्यू कार्य कर करीब 2 घंटे की मशक्कत से सभी शवों और गाड़ी को बाहर निकाला. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल में रखवाया और पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इधर घटना की सूचना गांव में पहुंचने के साथ ही पूरा गांव गमहीन माहौल में तब्दील हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement