राजस्थान: चुनाव से पहले राजे सरकार का लोकतंत्र सेनानियों को तोहफा

चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से लोकतंत्र सेनानियों का पेंशन बढ़ाने का एलान किया गया है. इसके मुताबिक राजस्थान में लोकतंत्र सेनानियों का पेंशन 12 हजार प्रति माह से बढ़ाकर 20 हजार प्रति माह कर दिया गया है .

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

दीपक कुमार / शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से लोकतंत्र सेनानियों का पेंशन बढ़ाने का एलान किया गया है. इसके मुताबिक राजस्थान में लोकतंत्र सेनानियों का पेंशन 12 हजार प्रति माह से बढ़ाकर 20 हजार प्रति माह कर दिया गया है .

इससे पहले ही वसुंधरा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल में बंद मीसा बंदियों का नाम बदलकर लोकतंत्र सेनानी कर दिया था. इन लोकतंत्र सेनानियों का मेडिकल बिल भी 2 हजार प्रति माह से बढ़ाकर 4 हजार तक कर दिया गया है. यही नहीं, अब राजस्थान रोडवेज की बसों में लोकतंत्र सेनानी मुफ्त में यात्रा भी कर सकेंगे.

Advertisement

वसुंधरा राजे ने कहा कि यह घोषणा आपातकाल की बरसी पर 26 जून को होनी थी लेकिन किसी वजह से नहीं हो सकी लेकिन इसे अब की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे तत्काल लागू किया जाए इसमें देरी नही होनी चाहिए.

ये है राजे सरकार का मकसद

इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी चाहती है कि लोकतांत्र सेनानी के नाम पर बुजुर्गों की एक ऐसी फौज खड़ी हो जो लोगों को कांग्रेस के आपातकाल के दौरान की ज्यादतियों के बारे में बताए. इस घोषणा के साथ ही बीजेपी उन सभी लोकतंत्र सेनानियों के घर तक पहुंचेगी और एक तरह से लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के नाम पर चुनाव में उनका उपयोग किया जाएगा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घोषणाओं को चुनावी घोषणा माना जा रहा है. बहरहाल,   इसका फायदा राजे सरकार को कितना मिलेगा ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement