मरीज के पेट में चिलम, सिक्के, चाबी और पिन का भंडार, डॉक्टर हैरान

रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर का रहने वाला 24 साल का गजेंद्र एमबी अस्पताल में डॉक्टरों के पास पेट दर्द, उल्टी होने की शिकायत लेकर गया था. जब मामूली दवा से उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई तो डॉक्टरों ने पहले उसके पेट की एक्स-रे करवाया. एक्स रे देखकर डॉक्टरों को अमाशय और आंत में लोहे की कई चीजें दिखाई पड़ी. इसके बाद इस शख्स का सीटी स्कैन कराया गया.

Advertisement
मरीज के पेट से निकले लोहे के सामान (फोटो-एएनआई) मरीज के पेट से निकले लोहे के सामान (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में डॉक्टरों के सामने एक हैरान करने वाला केस आया. यहां डॉक्टरों ने एक मरीज की सर्जरी कर उसके पेट से चिलम, चाबी, सिक्के, तारें और लोहे की चीजें निकाली. डॉक्टरों को ये समझ नहीं आ रहा है कि इतनी चीजें खाकर ये शख्स आखिर सामान्य कैसे था.

रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर का रहने वाला 24 साल का गजेंद्र एमबी अस्पताल में डॉक्टरों के पास पेट दर्द, उल्टी होने की शिकायत लेकर गया था. जब मामूली दवा से उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई तो डॉक्टरों ने पहले उसके पेट का एक्स-रे करवाया. एक्स रे देखकर डॉक्टरों को अमाशय और आंत में लोहे की कई चीजें दिखाई पड़ी. इसके बाद इस शख्स का सीटी स्कैन कराया गया.

Advertisement

सीटी स्कैन की रिपोर्ट देख डॉक्टरों को यकीन नहीं हो रहा था कि उसके पेट में इतनी सारी चीजें कैसे हो सकती है. बाद में युवक का ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से लोहे का जखीरा मिला. इसमें चिलम, सिक्के, पिन, लकड़ी की माला, अंगूठी और क्लिप था. डॉक्टर ने बड़ी सावधानी से उसके पेट से एक-एक ये चीजें निकाली.

इस शख्स के पेट से चार चिल्लम, टूटी चाबियां निकली. डॉक्टरों ने कहा कि ये युवक नशे का आदी है और नशे की हालत में वैसे चीजें भी खा जाता है जो खाने लायक नहीं है. इसके अलावा ये शख्स मनोरोग का भी शिकार है. लोहे के इन सामानों को खाने की वजह से गजेंद्र को अल्सर हो गया है.  डॉक्टरों ने फिलहाल गजेंद्र को निगरानी में रखा है. चिकित्सक उसकी आदतों पर नजर रख रहे हैं. इसी के मुताबिक आगे उसका इलाज किया जाएगा.गजेंद्र के परिवारवालों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वो इन चीजों का आदी हुआ कैसे? इस बारे में गजेंद्र के दोस्तों से भी जानकारी ली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement