बंजारों के पुनर्वास पर बोले CM अशोक गहलोत, राजनीति कर रहे हनुमान बेनीवाल

गहलोत ने कहा कि जो अतिक्रमण हटाए गए हैं, वह हाई कोर्ट के आदेश की वजह से हटाए गए. उन्होंने कहा कि बेनीवाल की आदत है, वह इस तरह के काम करते रहते हैं. जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं, तब भी वह इसी तरह की बातें बोला करते थे.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटोः आज तक) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटोः आज तक)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • मुख्यमंत्री ने कहा, हाई कोर्ट के आदेश पर बंजारों को हटाया
  • बोले, सरकार ने कर दी है बंजारों के पुनर्वास की घोषणा
  • कहा, सांसद बन गए हैं, अब राजस्थान को बख्श दें बेनीवाल

राजस्थान में बंजारों के विस्थापन और पुनर्वास को लेकर चल रही राजनीति पर अब तक मौन रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ दी. गहलोत ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को बंजारों के पुनर्वास को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार ने बंजारों के पुनर्वास की घोषणा कर दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि जो अतिक्रमण हटाए गए हैं, वह हाई कोर्ट के आदेश की वजह से हटाए गए. उन्होंने कहा कि बेनीवाल की आदत है, वह इस तरह के काम करते रहते हैं. जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं, तब भी वह इसी तरह की बातें बोला करते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेनीवाल अब विधायक से सांसद बनकर दिल्ली चले गए हैं, लेकिन अब भी वह इसी तरह के काम कर रहे हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि वह अब तो राजस्थान को बख्श दें. इस बीच हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से नागौर के पशु प्रदर्शनी मैदान पहुंच गए, जहां उन्होंने बंजारों का पुनर्वास होने तक अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालने का ऐलान कर रखा है. पशु प्रदर्शनी मैदान में बंजारा महिलाओं के नृत्य-गीत का कार्यक्रम भी चल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने बंजारा बस्ती को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद पिछले सप्ताह पुलिस प्रशासन के दस्ते ने ताऊसर गांव में अवैध कब्जा कर बनाई गई बंजारा बस्ती के मकानों को ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान बंजारा बस्ती के निवासियों ने विरोध करते हुए पथराव भी किया था, जिसमें जेसीबी चालक फारूख की मौत हो गई थी. इस घटना में एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई.

इस घटना के बाद सांसद बेनीवाल ने बंजारों का पुनर्वास कराए जाने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया था. हालांकि बेनीवाल के धरने से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बंजारों के पुनर्वास की घोषणा कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement