राजस्थान चुनाव: राजसमंद से बीजेपी की किरण माहेश्‍वरी जीतीं

राजसमंद विधानसभा पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों से बीजेपी के कब्जे में होने के चलते विपक्षी कांग्रेस के लिए एक अभेद्य दुर्ग साबित हुआ है. इस बार कांग्रेस उलटफेर के मूड में है.

Advertisement
बीजेपी के लिए खास राजसमंद सीट  (सांकेतिक फोटो-ट्विटर) बीजेपी के लिए खास राजसमंद सीट (सांकेतिक फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजसमंद से बीजेपी की किरण माहेश्‍वरी ने जीत दर्ज की है. राजसमंद विधानसभा सीट राज्य के हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है. उच्च शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं, तो उनके जवाब में कांग्रेस ने पिछले उम्मीदवार को बदलते हुए नारायण सिंह भाटी को टिकट दिया था.

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राजसमंद विधानसभा सीट से बीजेपी की किरण महेश्वरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को 30,575 वोटों से मात दी. किरण महेश्वरी को 84,263 जबकि कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को 53,688 वोट मिले थें.

Advertisement

इससे पहले साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भी किरण महेश्वरी ने कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को ही 5,458 वोटों से शिकस्त दी थी. किरण महेश्वरी को तब 54,275 जबकि हरी सिंह राठौर को 48,817 वोट मिले थे.

राजसमंद जिले की चार विधानसभा सीटें- भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा है. राजसमंद विधानसभा संख्या 175, सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की आबादी 2,98,596 है. कुल आबादी का 71.78 फीसदी हिस्सा ग्रामीण जबकि 28.22 फीसदी हिस्सा शहरी है.

कुल जनसंख्या की 13.88 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 12.32 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2 लाख के करीब है वहीं कुल राजसमंद विधानसभा 245 पोलिंग बूथ हैं.

2013 के विधानसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत 77.22 फीसदी था, जबकि 2014 लोकसभा चुनावों में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Advertisement

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत राजसमंद से ही की थी. इसके पीछे की वजह यह थी कि राजसमंद की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं राजसमंद विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी की दिग्गज और सूबे की उच्च शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर काबिज हैं.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement