दिसंबर में साफ हो जाएगा कि कौन सा सर्वे सही है: वसुंधरा राजे

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावी सर्वे को खारिज करते हुए कहा कि जनता उनकी सरकार के कामकाज के आधार पर उन्हें ही विधानसभा चुनाव में जिताएगी.

Advertisement
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

राहुल विश्वकर्मा

  • जयपुर,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावी सर्वे को खारिज करते हुए कहा कि जनता उनकी सरकार के कामकाज के आधार पर उन्हें ही विधानसभा चुनाव में जिताएगी.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनाव से पहले हुए सर्वे को खारिज करते हुए कहा है कि दिसंबर में चुनाव आ रहा है. उसमें पता चल जाएगा कि कौन सा सर्वे सही है. जयपुर में बुधवार को इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के दौरान इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के एक सवाल के जवाब में राजे ने कहा कि हमारी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जनता दिसंबर में हमें वोट देकर देगी.  

Advertisement

जब उनसे सवाल किया गया कि चुनाव से पहले किए गए सर्वे में तस्वीर उभरती है कि राज्य में वसुंधरा सरकार की हालत खराब है और लोग नाराज हैं. इस पर राजे ने कहा कि सर्वे या पोल आप लोग प्यार से रख लीजिए. दो महीने बाद ही दिसंबर आ रहा है. तब देख लीजिएगा, हमने सिर्फ विकास नहीं किया, मूल्यों-संस्कृति, परंपरा को बचाने की भी कोशिश की है. उन्होंने सर्वे को खारिज करते हुए कहा कि अगले चुनाव में भी हमारी ही सरकार आ रही है.

राजे ने पूरे दावे से कहा कि दो महीने बाद ही चुनाव होने हैं. उसमें पता चल जाएगा कि हमारी सरकार ने कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 37 लाख गैस के कनेक्शन फ्री दिए गए हैं. राज्य में महिलाओं के लिए 116 योजनाएं लॉन्च की गईं.

Advertisement

हाल ही में इंडिया टु़डे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया की ओर से कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) सर्वे में बदलाव की बयार दिखी थी. वर्तमान वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज पर जनता की राय थी कि यह सरकार बदली जानी चाहिए. 48 फीसदी जनता का कहना है कि राज्य में सरकार बदली जानी चाहिए. जबकि 32 फीसदी लोगों ने सरकार के कामकाज को अच्छा बताया, वहीं 15 फीसदी लोगों ने इसे सामान्य करार दिया.

सर्वे से आए परिणाम के अनुसार 35 फीसदी लोग राजे को अगले मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं, जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी 35 फीसदी मत मिले जो चाहते हैं कि वही अगले मुख्यमंत्री बनें.

2013 चुनाव में हुए 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीट जीती थीं. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों पर ही कामयाबी मिल सकी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement