अलवर में गोतस्कर मुनफेद खान की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर

राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गोतस्करी के आरोप में मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई. मुनफेद की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुनफेद पर गोतस्करी के कई मामले दर्ज हैं. डॉक्टरों के मुताबिक मुनफेद के शरीर में कई फ्रैक्चर आए हैं.

Advertisement
मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

  • गोतस्करी के आरोपी में एक शख्स की पिटाई
  • मुनफेद नाम का शख्स अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गोतस्करी के आरोप में मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई. मुनफेद की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुनफेद पर गोतस्करी के कई मामले दर्ज हैं. डॉक्टरों के मुताबिक मुनफेद के शरीर में कई फ्रैक्चर आए हैं.

Advertisement

अलवर पुलिस के मुताबिक, देर रात खुसा की ढाणी में भीड़ ने मुनफेद खान को घेर लिया. उसकी गाड़ी से 7 गोवंश बरामद हुए. इस दौरान लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस ने भीड़ से बचा कर मुनफेद को अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर है. पिछले दिनों मुनफेद खान शाहजहांपुर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया था. इस दौरान गांव वालों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी.

राजस्थान का अलवर गोतस्करी के मामलों और मॉब लिंचिंग के लिए कुख्यात रहा है. 1 अप्रैल 2017 को पहलू खान नाम का शख्स जब जयपुर से गाय लेकर यहां से गुजर रहा था, तो कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. पुलिस ने पहलू खान को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

जुलाई 2018 में अलवर में ही रकबर खान नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. रकबर खान गाय लेकर जा रहा था, तभी कुछ कथित गौरक्षकों ने उसे घेर लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान रकबर खान की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement