राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने अपनी ही पार्टी की सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. विधानसभा में सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी ठीक से नहीं की. कई फैसले जल्द बाजी में लिए. यही वजह है कि किसी किसान का 100 रुपये तो किसी का 500 रुपये कर्ज माफ़ हुआ है.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, कृषि मंत्री से प्रश्नकाल के दौरान एक निर्दलीय विधायक ने किसानों की कर्जमाफी पर सवाल किया था. जिसके जवाब में सैनी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में कर्जमाफी मॉडल को समझा है.
इन तीनों प्रदेशों में उत्तर प्रदेश ने कर्जमाफी का फैसला जल्दबाजी में लिया इसीलिए कर्ज जगह तरह से माफ़ हुआ. जो गलती उत्तर प्रदेश सरकार ने की है वह हम नहीं करेंगे.
बता दें कि राजस्थान में बीते कुछ दिनों से किसान कर्जमाफी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष भी सरकार पर इस बात को लेकर निशाना साधे हुए है. इस दबाव के चलते राजस्थान सरकार कर्जमाफी का रास्ता खोज रही है.
आदित्य बिड़वई