राजस्थान के कृषि मंत्री बोले- योगी सरकार ने की कर्जमाफी जल्दबाजी

इन तीनों प्रदेशों में उत्तर प्रदेश ने कर्जमाफी का फैसला जल्दबाजी में लिया इसीलिए कर्ज जगह तरह से माफ़ हुआ. जो गलती उत्तर प्रदेश सरकार ने की है वह हम नहीं करेंगे.

Advertisement
राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल. राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल.

आदित्य बिड़वई

  • जयपुर,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने अपनी ही पार्टी की सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. विधानसभा में सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी ठीक से नहीं की. कई फैसले जल्द बाजी में लिए. यही वजह है कि किसी किसान का 100 रुपये तो किसी का 500 रुपये कर्ज माफ़ हुआ है.

Advertisement

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, कृषि मंत्री से प्रश्नकाल के दौरान एक निर्दलीय विधायक ने किसानों की कर्जमाफी पर सवाल किया था. जिसके जवाब में सैनी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में कर्जमाफी मॉडल को समझा है.

इन तीनों प्रदेशों में उत्तर प्रदेश ने कर्जमाफी का फैसला जल्दबाजी में लिया इसीलिए कर्ज जगह तरह से माफ़ हुआ. जो गलती उत्तर प्रदेश सरकार ने की है वह हम नहीं करेंगे.

बता दें कि राजस्थान में बीते कुछ दिनों से किसान कर्जमाफी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष भी सरकार पर इस बात को लेकर निशाना साधे हुए है. इस दबाव के चलते राजस्थान सरकार कर्जमाफी का रास्ता खोज रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement