राजस्थान: पाकिस्तान से आए 11 हिन्दू शरणार्थियों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया!

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह पारिवारिक झगड़ा लग रहा है मगर इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है. पाकिस्तान से आए इस हिंदू शरणार्थी का परिवार पिछले तीन महीने से यहां पर खेती का काम कर रहा था.

Advertisement
एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत (फोटो -PTI) एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत (फोटो -PTI)

शरत कुमार

  • जोधपुर,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

  • 11 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी
  • जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. आजतक को मिली जानकारी के अनुसार सभी 11 लोगों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया है. पाकिस्तान से आए इस हिंदू शरणार्थी बुधाराम परिवार में कुल 12 लोग थे, जिनमें से अब एक ही जीवित बचा है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह पारिवारिक झगड़ा लग रहा है मगर इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है. पाकिस्तान से आए इस हिंदू शरणार्थी का परिवार पिछले तीन महीने से यहां पर खेती का काम कर रहा था.

इस परिवार के इकलौते जीवित बचे सदस्य केवल राम ने बताया कि शनिवार रात सभी लोग खाना खाकर नीलगाय भगाने खेत गए थे. उसे खेत में ही नींद आ गई. सुबह जब वह घर लौटा तो पूरा परिवार खत्म हो चुका था.

पुलिस को शव के पास से जहर की शीशियां और इंजेक्शन मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए राम को हिरासत में लिया है.

जोधपुरः खेत में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव, हत्या की आशंका

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि केवल राम और उसके भाई रवि की शादी जोधपुर में एक ही परिवार में हुई थी. इनकी 4 बहनें थी दो पाकिस्तान से नर्सिंग का कोर्स करके आई थीं. बाकी दो का रिश्ता भी जोधपुर के उसी परिवार में हुआ था, जिस परिवार में भाइयों का रिश्ता हुआ था.

Advertisement

एक बहन पास में ही शादी करके रह रही थी. पारिवारिक क्लेश काफी दिनों से चल रहा था, इसी वजह से बुधराम का एक बेटा वापस पाकिस्तान लौट गया.

घटनास्थल पर पुलिस (PTI फोटो)

दिसंबर 2015 में दोनों ही परिवार पाकिस्तान से आया था. मृतक का परिवार भी और जोधपुर में रहने वाला परिवार भी. इन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली थी, हालांकि इनका आधार कार्ड बन गया था. केवल राम का कहना है कि हत्या उसके ससुराल वालों ने ही करवाई है.

सुशांत सिंह राजपूत केसः जांच को लेकर दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने, क्या कहता है कानून

फिलहाल राज्य सरकार ने तय किया है कि सभी 11 लोगों की मौत का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से जोधपुर में कराया जाएगा. मौत भले ही पारिवारिक क्लेश की वजह से हुई है मगर परिवारों के बीच झगड़े की वजह गरीबी है. कुछ दिनों से दोनों परिवार जादू-टोना, टोटका और तांत्रिकों के चक्कर में भी फंसा हुआ था.

मरने वाले सभी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं- बुधाराम-75 साल, श्रीमती वितरण-70 साल, रवि-35 साल, लक्ष्मी-38 साल, कुमारी प्यारी- 22 साल, कुमारी सूरज- 21 साल, दयाल- 10 साल, दानिश- 8 साल, दीया- 5 साल, जेहन- 13 साल, कुमारी मुकदश- 16 साल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement