PM मोदी के कार्यक्रम में आ रहे लाभार्थियों की बस फायरिंग की चपेट में, तीन घायल

राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बीती रात यह बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी. रास्ते में जोधपुर के पास यह बस बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आ गई. जिससे बस में सवार तीन लाभार्थी घायल हो गए.

Advertisement
आज जयपुर में पीएम मोदी लाभार्थियों से मिलेंगे आज जयपुर में पीएम मोदी लाभार्थियों से मिलेंगे

जावेद अख़्तर

  • जयपुर,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

आज जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले एक बड़ा हादसा सामने आया है. पीएम मोदी यहां आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मिलेंगे. ऐसे ही लाभार्थियों को लेकर एक बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी और रास्ते में वह गैंगवार का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बीती रात यह बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी. रास्ते में जोधपुर के पास यह बस बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आ गई. जिससे बस में सवार तीन लाभार्थी घायल हो गए.

Advertisement

जैसलमेर की फतेहगढ़ तहसील के रहने वाले नगसिंह खेताराम मनोहर फायरिग में घायल हुए हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल मनोहर को मामूली चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि बाकी दो घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

बता दें कि राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने 33 जिलों से लाभार्थियों को जयपुर में प्रधानमंत्री से संवाद करने के स्थान तक लाने के लिए 5579 बसें लगाई हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब 2.5 लाख लाभार्थियों के जुटने का अनुमान है. कार्यक्रम में शामिल लोगों को होटलों और धर्मशालाओं में सरकारी खर्च पर रखा गया है. इनकी मेहमान नवाजी के लिए सरकारी अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement