सैलरी लेने को तरसे लोग, बैंकों में लगी लोगों की भारी भीड़

दरअसल सबको डर लग रहा है कि कहीं कैश खत्म न हो जाए इसलिए पहले लेना चाह रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को इस बात का संतोष था कि कम से कम दस हजार रुपए तो मिले लेकिन इनकी नाराजगी इसबात को लेकर थी कि दस हजार में खर्च कैसे चल पाएगा.

Advertisement
सैलरी डे से बढ़ी बैंकों में भीड़ सैलरी डे से बढ़ी बैंकों में भीड़

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

लोगों की सैलरी उनके बैंक अकाउंट में भले ही आ गई हो लेकिन फिलहाल उन्हें बैंक से 10 हजार रुपये ही मिल रहे हैं. पैसे निकालने के लिए बैंकों में सबसे ज्यादा भीड़ सरकारी कर्मचारियों की लगी है. कई बैंकों में जहां पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी अकाउंट ज्यादा है वहां तो भारी अफरा-तफरी देखने को मिल रही है. राजस्थान सचिवालय के स्टेट बैंक की शाखा में तो बैंककर्मी और सुरक्षाकर्मी कर्मचारी सरकारी कर्मचारियों से उलझते नजर आए.

Advertisement

कैश खत्म होने का डर

दरअसल सबको डर लग रहा है कि कहीं कैश खत्म न हो जाए इसलिए पहले लेना चाह रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को इस बात का संतोष था कि कम से कम दस हजार रुपए तो मिले लेकिन इनकी नाराजगी इसबात को लेकर थी कि दस हजार में खर्च कैसे चल पाएगा. कुछ लोगों ने बैंकों से छोटे नोट देने को कहा क्योंकि सभी को दो हजार के नोट हीं दिए जा रहे हैं ऐसे में खुले पैसों की समस्या आएगी.

कृषि विभाग में काम करने वाले नरेंद्र सिंह का कहना है कि 10 हजार रुपये तो दूध-अखबार और बच्चों की स्कूल फीस में हीं चली जाएगी. पता नहीं महीना कैसे चलेगा.

कई सरकारी कर्मचारियों ने पैसे ना मिलने के कारण बैंक में हंगामा भी किया. एक व्यक्ति ने कहा कि वह पिछले 34 साल से नौकरी कर रहा है और खाते में 6 लाख से ज्यादा है फिर भी उसे सैलरी के 24 हजार रुपये नहीं मिल रहे है. साथ ही समस्या से निपटने के लिए बैंककर्मी लोगों को कैश की कमी और नियमों के बारे में समझा रहे है.

Advertisement

एटीएम अभी भी खाली
जयपुर में गुरूवार भी रोजाना की तरह एटीएम खाली रहे. एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, बैंक औफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, और बैंक आफ इंडिया के एटीएम बंद रहे. जयपुर में सभी बैंकों के कुल 985 एटीएम हैं जिनमें से 10 से 15 एटीएमों में ही पैसे डलते हैं और वो भी घंटे-दो घंटे में खत्म हो जाते हैं. लोग जगह-जगह एटीएम में कार्ड ट्राई कर रहे हैं लेकिन पैसे नहीं निकलने से लौट जा रहे हैं. बैंक की तैयारी कर रहे विवेक का कहना है कि कल से 20 एटीएम में ट्राई कर चुका हूं मगर पैसे नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण कोचिंग की फीस देने में परेशानी आ रही है.

हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले जयपुर के बैंकों में कम भीड़ दिखाई दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement