जयपुर के एटीएम में रुपयों का संकट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंकों के एटीएम खाली मिले. कल रविवार का दिन है और लोग परेशान हैं कि दो दिन बिना पैसे के कैसे रहेंगे.

Advertisement
जयपुर में एटीएम खाली जयपुर में एटीएम खाली

अभि‍षेक आनंद / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

जयपुर के काफी एटीएम में रुपया नहीं है. 'आज तक' की टीम ने तमाम बैंकों के करीब 30 एटीएम की पड़ताल की तो किसी में भी रुपये नहीं मिले. लोग सड़कों पर बाइक और कार लेकर भटक रहे हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंकों के एटीएम खाली मिले . कल रविवार का दिन है और लोग परेशान हैं कि दो दिन बिना पैसे के कैसे रहेंगे.

Advertisement

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम पर खड़े शैलेश का कहना था कि सुबह से 10 एटीएम घूम लिया , होस्टल में पैसे देने हैं, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा. एक महिला ने बताया कि पिछले तीन दिन से आ रही हूं, अब तो घर चलाने के भी पैसे पास नहीं हैं. कई जगहों पर तो बैंक में भी 12 बजते-बजते नोटिस लगा दिया जाता है कि कैश नहीं है. बैंकों का कहना है कि उन्हें आरबीआई से पैसे नहीं मिल रहे हैं. इतने कम पैसे मिलते हैं कि दोपहर होते-होते खत्म हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement