MP: शिक्षकों को बनाया विधायकों का निजी स्टाफ, बीजेपी ने खड़े किए सवाल

विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन सरकारी शिक्षकों की सूची जारी की जिन्हें विधायकों के निजी स्टाफ के तौर पर अटैच किया गया है. इनमें से ज्यादातर सरकारी शिक्षकों को कांग्रेस विधायकों के साथ अटैच किया गया है.

Advertisement
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (File Photo- India Today) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (File Photo- India Today)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल के शिक्षक इन दिनों विधायक जी के निजी स्टाफ के तौर पर काम कर रहे हैं. सुनकर भले ही आपको हैरानी हो लेकिन यह सच है. एक सवाल के जवाब में खुद सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया है कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को विधायक के पर्सनल स्टाफ के तौर पर अटैच किया गया है.

Advertisement

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक इन दिनों स्कूल छोड़ माननीयों के पर्सनल स्टाफ के तौर पर काम कर रहे हैं. इसका खुलासा भी खुद सरकार ने ही किया है. दरअसल हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन सरकारी शिक्षकों की सूची जारी की जिन्हें विधायकों के निजी स्टाफ के तौर पर अटैच किया गया है. इनमें से ज्यादातर सरकारी शिक्षकों को कांग्रेस विधायकों के साथ अटैच किया गया है.

मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों को विधायकों के साथ अटैच करने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आजतक ने राजगढ़ और हरदा जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर पड़ताल की तो पाया कि राजगढ़ के सेमली कलां के सरकारी स्कूल में करीब 157 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन स्कूल में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है. पूरा स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है.

Advertisement

शिक्षकों की कमी

राजगढ़ के सेमली कलां के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक की मानें तो इसका असर स्कूल के रिजल्ट पर भी पड़ रहा है. वहीं हरदा के सीगोन में संचालित माध्यमिक विद्यालय का हाल भी कुछ अलग नहीं है. यहां भी शिक्षकों की कमी है और इसे दूर करने के लिए विभाग ने जिस शिक्षक को पदस्थ किया है उसे जानकारी ना होते हुए भी गणित, अंग्रेजी और साइंस पढ़ाना पड़ रहा है.

दरअसल, मध्यप्रदेश में करीब 4,500 स्कूल बिना किसी नियमित शिक्षक के चल रहे हैं. राजगढ़ जिले में 2,844 नियमित शिक्षकों की कमी है. हरदा में 1600 नियमित शिक्षकों की कमी है तो वहीं 54 स्कूल बिना शिक्षकों के चल रहे हैं. दरअसल शिक्षा के अधिकार के तहत हर 30 बच्चों पर एक शिक्षक का होना जरूरी है लेकिन मध्यप्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक ही नहीं हैं और पढ़ाई का काम अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है.

नागदा से कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भी उन विधायकों में से एक हैं जिनके स्टाफ में सरकारी शिक्षक स्वरूप नारायण चतुर्वेदी की नियुक्ति की गई है. आजतक से बात करते हुए विधायक जी खुद बोल रहे हैं कि ये नियुक्ति उन्होंने अपनी पसंद से करवाई है. विधायक का कहना है कि शिक्षक हमारे क्षेत्र और हमारे लोगों को बखूबी जानते हैं इसलिए इन्हें साथ में लिया है.

Advertisement

शिवराज सरकार में भी हुई थी नियुक्ति

आपको बता दें कि 2009 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने आदेश निकाल कर शिक्षा के अधिकार के तहत सरकारी शिक्षकों के गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिये नियुक्त करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन उस दौरान भी शिक्षकों को विधायकों के निजी स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया जाना जारी रहा.

हालांकि शिक्षकों को विधायकों के पर्सनल स्टाफ के रूप में नियुक्ति को खुद सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह गलत नहीं मानते हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शिवराज सरकार में नीति भले ही बनी थी लेकिन उसमें तब की सरकार ने अमल नहीं किया. इसलिए पुरानी परंपरा को कमलनाथ सरकार ने भी जैसे का तैसा रखा. वहीं मंत्री ने लिपिकों की भर्ती ना होना भी इसकी एक बड़ी वजह बताई है.

बीजेपी ने खड़े किए सवाल

वहीं शासकीय शिक्षकों को विधायकों के साथ अटैच करने पर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. शिवराज सरकार में मंत्री रहे विश्वास सारंग ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग के साथ शिक्षकों को वापस स्कूल में पढ़ाने के आदेश देने को कहा है.

स्कूल चलें हम और पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया जैसे नारों के जरिए सरकारें बच्चों को स्कूल तक लाने का दम तो भरती नजर आती हैं लेकिन वो ये भूल रही हैं कि स्कूलों में जब शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो बच्चे ना तो पढ़ पाएंगे ना इंडिया बढ़ पायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement