कोटा में फिर से खुलें कोचिंग संस्थान, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने CM गहलोत को लिखी चिट्ठी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जब देश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पंजाब, और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने कोचिंग संस्थान शुरू कर दिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम-प्रोटोकाल तय कर कोटा सहित संपूर्ण राजस्थान में कोचिंग संस्थान फिर से शुरू करने की पहल करनी चाहिए.

Advertisement
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रखी मांग (सांकेतिक) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रखी मांग (सांकेतिक)

शरत कुमार

  • नई दिल्ली/कोटा,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • 'शहर के लोगों की अजीविका, अर्थव्यवस्था कोचिंग पर आधारित'
  • 'कोचिंग बंद होने से स्थानीय निवासियों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा'
  • केंद्र सरकार सितंबर में ही जारी कर चुकी है गाइडलाइनः बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शैक्षणिक नगरी कोटा में कोचिंग संस्थानों को फिर से शुरू करने के मांग का पुरजोर समर्थन किया है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आज मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिख नियम और प्रोटोकाल जल्द से जल्द तय कर कोटा में कोचिंग संस्थान प्रारंभ करने को कहा है.

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंगलवार को ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत को भेजी चिट्ठी में लिखा कि कोटा नगर शिक्षा की काशी है. यह देश का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है जहां हर साल बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. देश के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के केंद्र में हैं. शहर के लोगों की अजीविका तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था भी कोचिंग पर आधारित है.

Advertisement

बिरला ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से कोचिंग संस्थान बंद है जिसका विपरीत प्रभाव यहां के निवासियों, हॉस्टल संचालकों तथा इस तंत्र से जुड़े अन्य वस्तु और सेवा आपूर्तिकर्ताओं की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को ही गाइडलाइन जारी कर कहा है कि राज्य सरकारें समुचित स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कोचिंग संस्थाओं को खोलने के आदेश दे सकती हैं. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क करने पर उन्हें भी यही जानकारी दी गई है.

कई राज्यों में कोचिंग संस्थान शुरू किए जाने को लेकर बिरला ने कहा कि जब देश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पंजाब, हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों ने कोचिंग संस्थान शुरू कर दिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम-प्रोटोकॉल तय कर कोटा सहित संपूर्ण राजस्थान में कोचिंग संस्थान फिर से शुरू करने की पहल करनी चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement