राजस्थानः टिकट को लेकर विवाद के बीच आ सकती है बीजेपी लिस्ट

माना जा रहा है कि राजस्थान के दो किरोड़ियों के भाग्य का फैसला शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर लेंगे. शाह के फैसले के बाद बीजेपी की अंतिम सूची आ सकती है. सीटों पर बंटवारे को लेकर चर्चा के लिए राजस्थान के बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को जयपुर से दिल्ली बुलाया गया है.

Advertisement
राजस्थान बीजेपी में टिकट के लिए जारी है विवाद (सांकेतिक) राजस्थान बीजेपी में टिकट के लिए जारी है विवाद (सांकेतिक)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के लिए टिकटों का बंटवारा बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में टिकटों के वितरण पर सहमति नहीं सकी है और राज्य में हनुमान बेनीवाल का साथ मिलने के बावजूद भी बीजेपी अभी तक बाकी के 5 लोकसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर सकी है. खास बात यह है कि नामांकन को लेकर अब महज 3 दिन ही बचे हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि राजस्थान के दो किरोड़ियों के भाग्य का फैसला शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर लेंगे. शाह के फैसले के बाद बीजेपी की अंतिम सूची आ सकती है. सीटों पर बंटवारे को लेकर चर्चा के लिए राजस्थान के बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को जयपुर से दिल्ली बुलाया गया है.

कहा जा रहा है कि गुर्जर वोटों को अपने साथ लाने के लिए बीजेपी गुर्जर नेता डॉक्टर किरोड़ी सिंह बैंसला को अपने पाले में लाना चाहती है. अगर कोई ठोस आश्वासन मिल जाता है या फिर कहीं से टिकट मिलने की बात हो जाती है तो किरोड़ी सिंह बैंसला बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं. हालांकि वह इसके लिए बीजेपी से कोई तोल-मोल भी कर रहे हैं, जिसकी वजह से सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हो पा रहा है.

Advertisement

वसुंधरा राजे की नाराजगी

वहीं कहा जा रहा है कि दूसरे किरोड़ी के भाग्य का फैसला भी अमित शाह आज कर देंगे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (राजपा) का बीजेपी में विलय कर आए मीणा नेता किरोड़ी लाल मीणा दौसा लोकसभा सीट से अपने पसंद का उम्मीदवार उतारना चाह रहे हैं. पहले भी कई बार दौसा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और सांसद भी बने.

किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं और चाहते हैं कि उनकी पत्नी गोलमा देवी को दौसा सीट से उतारा जाए. जबकि वसुंधरा राजे चाहती हैं कि सीट से किरोड़ी लाल मीणा के विरोधी और पार्टी से बगावत कर महुआ विधानसभा क्षेत्र से जीते ओमप्रकाश हुडला या उनकी पत्नी को सीट से उतार आ जाए. अगर फिर भी बात नहीं बन पाती है तो पूर्व सांसद जसकौर मीणा को यहां से उतारा जाए.

वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं. बीजेपी वसुंधरा राजे के धुर विरोधी हनुमान बेनीवाल को पहले बीजेपी में पार्टी में शामिल कर चुकी है. ऐसे में बीजेपी चाहती है कि वसुंधरा राजे को खुश रखा जाए. अगर ऐसा होता है तो किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी को अंदरुनी रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई इस कदर है कि नागौर सीट से खुद ही प्रत्याशी बने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के नेता हनुमान बेनीवाल ने घोषित कर दिया कि बीजेपी की जगह साझे में अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि जब गठबंधन हो रहा था तो महज 3 किलोमीटर की दूरी पर अपने सरकारी निवास में वसुंधरा राजे बैठी थीं लेकिन पार्टी दफ्तर नहीं आईं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement