कॉमनवेल्थ गेम की गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा पूनिया ने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाया है कि रेलवे उनके पति वीरेंद्र पूनिया पर जानबूझकर टिकट चेकिंग की ड्यूटी के लिए जोर डाल रहा है. कृष्णा के कोच और पति वीरेंद्र पूनिया को द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है जिसके बाद उन्हें रेलवे में नौकरी दी गई थी.
वहीं कृष्णा पूनिया के पति वीरेंद्र पूनिया को नोटिस देने के मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ अभय शर्मा ने कहा, 'हां, हमने उनको नोटिस दिया है. यह मामला हमारे संज्ञान में है और उनकी अनुपस्थिति के मामले की जांच चल रही है.'
बता दें कि कृष्णा पुनिया ने जब 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीता था तब उनके पति वीरेंद्र पूनिया उनके कोच थे. कृष्णा पुनिया की जीत के बाद पति वीरेंद्र पूनिया को कोच होने के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा गया था. द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनिया को रेलवे ने 25 फरवरी 2015 में जयपुर के गणपति नगर के के.पी सिंह स्टेडियम में बतौर एथलीट कोच नियुक्त किया था.
दरअसल, कृष्णा पूनिया कांग्रेस की टिकट पर चूरू के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं थी तब उनके पति भी प्रचार में साथ दिया करते थे. इस कारण उनका ट्रांसफर के.पी सिंह स्टेडियम से अजमेर में टिकट निरीक्षक के पद पर किया गया था. लेकिन अब पूनिया को नोटिस दिया गया है कि वह अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं जबकि अभी तक वीरेंद्र पूनिया ने अजमेर में नए पद पर ज्वाइन भी नहीं किया है.
कृष्णा पूनिया अभी अपने पति के साथ रेलवे कॉलोनी के दो बेडरूम सेट के फ्लैट में रहती हैं. पुनिया के मुताबिक यह कारवाई राजनीतिक रूप से उन्हें परेशान करने के लिए ही की जा रही है. उनका मानना है कि रेलवे के मुताबिक अगर 1 साल से उनके पति ड्यूटी नहीं कर रहे हैं तो अभी तक रेलवे सो क्यों रहा था.
वीरेंद्र पूनिया अजमेर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक करने के बजाय अभी भी जयपुर के के.पी सिंह स्टेडियम में ही अपना काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह बतौर कोच नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर देश को आगे बढ़ाने का दायित्व निभा रहें हैं. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
सरकार अच्छे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देकर सम्मानित करती है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी खिलाड़ी को जबरदस्ती ड्यूटी करने के लिए कहा जा रहा है.
शरत कुमार