राजस्थान: कुर्सी संभालते ही तेवर में दिखे DGP, कहा- कानून तोड़ने वाले बचेंगे नहीं

राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख कपिल गर्ग शुक्रवार को कार्यभार संभाले ही नए तेवर में दिखे. उन्होंने मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं को घृणित अपराध बताते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध नियामानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
कपिल गर्ग कपिल गर्ग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख कपिल गर्ग ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला और मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं को घृणित अपराध बताते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध नियामानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गर्ग ने राज्य पुलिस को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने तथा साइबर अपराधों पर लगाम लगाने पर जोर दिया. उल्लेखनीय है कि राज्य की नई अशोक गहलोत सरकार ने कल ही 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया.

Advertisement

इसके तहत गर्ग को राज्य पुलिस की कमान सौंपी गई है. गर्ग ने कार्यभार संभालने के बाद आम नागरिकों में विश्वास अर्जित करने पर बल देते हुए कहा कि पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने में विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के ध्एय वाक्य 'आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय' के अनुरूप अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

महिलाओं और कमजोर वर्गों के प्रति अपराधों की रोकथाम पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं को घृणित अपराध बताते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध नियामानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी.

इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग को निवर्तमान पुलिस महानिदेशक ओ.पी.गल्होत्रा ने उन्हें कार्यभार सौंपा. गर्ग ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित सलामी गारद का निरीक्षण किया व सलामी ली. गर्ग ने पुलिस मुख्यालय मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement