राजस्थान के तीन बड़े कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स सर्वे, 200 अफसरों की टीम मौजूद

राजस्थान के तीन बड़े कारोबारी समूहों पर इनकम टैक्स का सर्वे शुरू हो गया है. एक साथ 28 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है. इस दौरान 200 से अधिक इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम मौजूद है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

राजस्थान के तीन बड़े कारोबारी समूहों पर इनकम टैक्स का सर्वे शुरू हो गया है. एक साथ 28 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है. इस दौरान 200 से अधिक इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम मौजूद है. साथ ही 100 पुलिस जवान भी कार्रवाई के दौरान मौजूद है. कोरोना में आयकर विभाग की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के अधिकारी सुमेर सैनी, गोकुल कृपा ग्रुप, नवरतन अग्रवाल, सिल्वर आर्ट और चोरडिया सिटी में सर्वे कर रहे हैं. आयकर विभाग को मिले इनपुट में भारी संख्या में कैश भी बरामद होने की संभावना है. विभाग कारोबारियों के आवास, दफ्तर सहित 28 ठिकानों पर दबिश दे रहा है.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement