IAS टीना डाबी के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट, शिकायत के बाद FIR

टीना डाबी ने शिकायत की है कि उनके नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स चलाए जा रहे हैं. टीना डाबी ने ऐसे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट्स की शिकायत की है. टीना डाबी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है.

Advertisement
आईएएस टीना डाबी आईएएस टीना डाबी

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • टीना डाबी के नाम पर 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट
  • IAS टीना डाबी ने दर्ज कराई थाने में शिकायत
  • राजस्थान के गंगानगर में तैनात हैं टीना डाबी

सोशल मीडिया के दौर में इसके दुरुपयोग की भी तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट कई बार हिंसा और विवाद की वजह बने हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला आईएएस ऑफिसर के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं. 

ये मामला यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी से जुड़ा है. टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के गंगानगर में जिला परिषद के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इससे पहले वो भीलवाड़ा की एसडीएम भी रह चुकी हैं. टीना डाबी ने शिकायत की है कि उनके नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स चलाए जा रहे हैं. 

Advertisement

पीटीआई की खबर के मुताबिक, टीना डाबी ने ऐसे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट्स की शिकायत की है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीना की शिकायत पर गंगानगर के थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया है कि आईटी एक्ट और आईपीसी की संबद्ध धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि टीना डाबी एक यंग आईएएस ऑफिसर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. टीना ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वो एक्टिव रहती हैं. दोनों ही जगह टीना के फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement