राजस्थान विधानसभा में REET पेपर आउट मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. इस मामले में सभापति ने बीजेपी के 4 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. इससे गुस्साए बीजेपी विधायक विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन यानी आज BJP विधायकों ने REET पेपर आउट मामले पर हंगामा किया और CBI जांच की मांग की तख्तियां लेकर वेल में प्रदर्शन करने लगे. इसके चलते कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर बाद जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई.
कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस के सदस्य जब बोल रहे थे तो बीजेपी के विधायक उनके पास जाकर प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, विपक्षी दल के विधायकों के प्रदर्शन को विधानसभा प्रसारण ने ब्लैकआउट कर रखा था.
नगरीय विकास और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कहा, विपक्ष के सदस्यों ने गलत व्यवहार किया है. विपक्ष के सदस्य मारपीट पर उतारू हो गए. वक्ता विधायक को बोलने से रोका गया. मंत्री धारीवाल ने बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत और चंद्रभान आक्या को निलंबन का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद इन्हें निलंबित किया गया.
जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का कहना है कि REET पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष पूरी मजबूती से विधानसभा में इस मुद्दे पर मुखर है और हाथ में तख्ती समेत काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहा है. देश प्रदेश के लाखों युवाओं को न्याय दिलाने के लिए यह संघर्ष किया जा रहा है.
शरत कुमार