राज्यसभा चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दाखिल किया नामांकन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को राज्यस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस नामांकन के साथ ही मनमोहन सिंह का उच्च सदन में पहुंचना तय माना जा रहा है.

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइल फोटो (तस्वीर- फेसबुक) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइल फोटो (तस्वीर- फेसबुक)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को राज्यस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस नामांकन के साथ ही मनमोहन सिंह का राज्य सभा में पहुंचना तय माना जा रहा है. दरअसल, कुल 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं. इसके अलावा 12 निर्दलीय और बसपा के 6 विधायकों का समर्थन भी है.

Advertisement

डॉक्टर मनमोहन सिंह जयपुर एयरपोर्ट पर लगभग सुबह 10 बजे पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. यहां से मनमोहन सिंह सीधे जयपुर के मैरियट होटल पहुंचे, जहां पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

होटल मेरियट में मनमोहन सिंह के नामांकन को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कुछ समय तक बातचीत की जिसके बाद मनमोहन सिंह राजस्थान विधानसभा के लिए रवाना हो गए. डॉक्टर मनमोहन सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि कांग्रेस राजस्थान में बहुमत में है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे मदन लाल सैनी के निधन की वजह से राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. इससे पहले मनमोहन सिंह को कांग्रेस असम से राज्यसभा में भेजती रही है.

Advertisement

राजस्थान से राज्यसभा सांसद और बीजेपी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल सैनी का 24 जून 2019 को निधन हो गया था. राज्यसभा की इसी खाली सीट के लिए अब उपचुनाव कराए जाएंगे. राज्यसभा की दो सीटों पर 26 अगस्त को उपचुनाव होंगे. इन सीटों में एक उत्तर प्रदेश और एक राजस्थान की सीट शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement