राजस्थान: पाक विस्थापितों की बस्ती में कोरोना, अब तक 5 की मौत

जोधपुर में 21 से ज्यादा पाक विस्थापितों की बस्तियां हैं जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. इनमें कोरोना के लक्षण वाले करीब 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

Advertisement
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो) देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो)

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • जिला प्रशासन की लापरवाही आई सामने
  • जांच के लिए नहीं पहुंच रहे अधिकारी
  • 5 की मौत, बड़ी संख्या में लोग बीमार

राजस्थान के जोधपुर में पाक विस्थापितों की बस्तियों में भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. यहां ज्यादातर लोगों की जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि उनके पास दस्तावेज नहीं है. यहां बड़ी संख्या में लोग बुखार खांसी और सांस की परेशानी से जूझ रहे हैं. साथ ही उन्हें डर है कि अगर अस्पताल गए तो वहां भर्ती कर लिया जाएगा.

जोधपुर में 21 से ज्यादा पाक विस्थापितों की बस्तियां हैं जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. इनमें कोरोना के लक्षण वाले करीब 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके बावजूद अभी सरकारी मदद व स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहा नहीं पहुंची है. पाक विस्थापित बस्तियों से जुड़े लोगों की माने तो हाल ही में इन बस्तियों में रहने वाले इसरो भील, हेमंत सुथार, शंकर माली, भैरू माली व देवी माली की मौत हो चुकी है.

Advertisement

 इन बस्तियों में काम करने वाले सीमांत लोग और संगठन के कार्यकर्ता आगे आए हैं जो प्रशासन को जानकारी दे रहे हैं लेकिन अभी तक इन बस्तियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बड़ी रणनीति नहीं बनी है. शहर के चौखा क्षेत्र स्थित पाक विस्थापितों की बस्ती में रहने वाले भागचंद भील का कहना है कि बहुत कम लोग अपनी जांच करवाते हैं. उन्हें डर है कि उन्हें क्वारंटीन कर दिया जाएगा. इसके अलावा आधार कार्ड नहीं होने से भी जांच नहीं हो पा रही है. यहां ज्यादातर को अभी भारतीय नागरिकता का इंतजार भी है.

आधार के बिना कैसे होगा टीकाकरण यह भी बड़ी समस्या है. पाक विस्थापितों की अल कौसर बस्ती में भी बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. 2 महीने पहले ही नागरिकता प्राप्त करने वाले भूराराम का कहना है कि ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है जिसके चलते बड़ी परेशानी है. कुछ लोगों की जांच हुई है जिससे केस पॉजिटिव भी आए हैं.

Advertisement

एक व्यक्ति की इस बस्ती में मौत भी हो चुकी है. इस बस्ती में कोरोना वायरस को लेकर कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. चारों तरफ लोग बिना मास्क लगाए नजर आते हैं. इसके अलावा आसपास की जो दुकान है वहां पर भी लोगों की भीड़ रहती है .इसके बावजूद भी प्रशासनिक व्यवस्था यहां नजर नहीं आती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement